हमारे समाज में अकसर लोगों का मानना है कि हर एक चीज को करने की एक उम्र होती है। लेकिन आज हम आपको जिस शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं उसके बारे में सुन आप भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल हम बात कर रहे हैं 103 साल के उस व्यक्ति की जिसने इस उम्र में भी 14,000 फीट की ऊंचाई से छलांग लगा दी। इस शख्स का नाम अल्फ्रेड ‘अल’ ब्लाशके है। आपको बता दें कि इसकी एक वीडियो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने भी अपने पेज शेयर की है। इस वीडियो में एक बुजुर्ग 14,000 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाते दिखाई दे रहे हैं।
बनाया रिकॉर्ड
मीडिया रिपोर्टस की मानें तो अल्फ्रेड नाम के इस व्यक्ति ने छलांग लगाने के बाद 193 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 6 हजार फीट तक का सफर तय किया और इससे उन्होंने ओल्डेस्ट टैंडम पैराशूट जंप का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इतना ही नहीं उन्होंने अपने 100वें जन्मदिन के मौके पर पहली बार स्काइडाइविंग भी की थी।
पोतों से किया था वादा
आपको बता दें अल्फ्रेड ने अपने जुड़वा पोतों से वादा किया था कि वे उनकी ग्रेजुएशन होने पर एक बार फिर स्काइडाइविंग करेंगे और अब 3 साल बाद उन्होंने अपना वादा पूरा किया है। छलांग लगाने के बाद अलफ्रेड ने अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा , ‘बढ़िया है, सब कुछ अच्छे से हो गया।’
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो
यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने कैप्शन में लिखा,' 103 साल के इन बुजुर्ग ने कहा था कि अगर उनके पोते ग्रैजुएशन कर लेंगे, तो वह ऐसा करेंगे!'