29 APRMONDAY2024 2:37:25 AM
Life Style

अनोखा Festival, जहां जलती आग के ऊपर से कूदते हैं लोग

  • Updated: 04 Aug, 2017 11:55 AM
अनोखा Festival, जहां जलती आग के ऊपर से कूदते हैं लोग

भले ही जमाना बदल चुका है और लोगों की सोच में भी बदलाव आया है लेकिन आज भी दुनिया में कई ऐसी जगहें हैं जहां के लोग अंधविश्वास के चक्कर में पड़े हैं। ऐसे ही यूक्रेन, बेलारूस और रूस जैसे बड़े देशों में हर साल जून-जुलाई के महीनों में एक त्यौहार मनाया जाता है जिसे इवान कपाला कहते हैं। इस त्यौहार में सारी रात जश्न होता है और लोग अपनी जान की परवाह किए बिना आग के ऊपर से कूदते हैं।
PunjabKesariलोगों की मान्यता
इस फैस्टीवल में आग के ऊपर छलांग लगाने के लिए लोगों की अलग-अलग मान्यताएं हैं। कुछ लोगों का मानना है कि आग के ऊपर कूदने से उनके सारे पाप धुल जाते हैं। इसी वजह से लोग दूर-दूर से आकर इस त्यौहार में शामिल होते हैं और कुछ लोग तो अपने बच्चों के साथ ही इस आग के ऊपर से छलांग लगा देते हैं। कुछ लोगों का तो यह मानना है कि अगर कोई कपल एक साथ इस आग के ऊपर से छंलाग नहीं लगा पाता तो उनका रिश्ता टूट सकता है। यह काफी खतरनाक होता है लेकिन फिर भी बहुत-से लोग इस फैस्टीवल में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं।
PunjabKesari

Related News