03 MAYFRIDAY2024 9:42:35 AM
Life Style

पतंजलि का आंवला जूस पीने से पहले इस खबर को जरूर पढ़ें!

  • Updated: 25 Apr, 2017 03:51 PM
पतंजलि का आंवला जूस पीने से पहले इस खबर को जरूर पढ़ें!

पंजाब केसरी(सेहत) हम सब जानते हैं कि आंवला सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। रोजाना खाली पेट इसका सेवन करने से सेहत संबंधी बहुत सी परेशानियों से राहत मिलती है। हमारे देश में पतंजलि का आंवला रस हर जगह पर बडी आसानी से मिल जाता है। लोग इस प्रॉडक्ट पर पूरा भरोसा भी करते हैं कि पतंजलि के बने उत्पादों में किसी तरह की कोई मिलावट नहीं है। आप भी ऐसा सोचते हैं तो आपकी यह सोच गलत भी साबित हो सकती है। 

 

देश की सेनाओं के लिए बने CSD कैंटीन डिपार्टमेट स्टोर ने पतंजलि आयुर्वेद के आंवला रस की बिक्री पर रोक लगा दी है। इस उत्पाद के एक बैच की बिक्री पर लगी रोक का कारण यह है कि यह आंवला रस प्रयोगशाल के परीक्षण पर खरा नहीं उतरा। लोगों की सेहत का ध्यान रखते हुए सीएसडी को यह फैसला लेना पड़ा। 

 

पश्चिम बंगाल की पब्लिक हेल्थ लैबोरेटरी, कोलकाता में पतंजली के आंवला रस का परीक्षण सफल न होने के कारण कंपनी को नोटिस जारी कर दिया गया है। वहीं बाबा रामदेव का कहना है कि यह पूरी तरह से सुरक्षित है। 

Related News