13 DECFRIDAY2024 8:37:46 PM
Nari

नशे में खूब झूमी टीवी की संस्कारी बहू' अनुपमा', गिरती- पड़ती दिए पोज तो यूजर्स बोले- 'कितनी पी रखी है'?

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 01 May, 2024 05:00 PM
नशे में खूब झूमी टीवी की संस्कारी बहू' अनुपमा', गिरती- पड़ती दिए पोज तो यूजर्स बोले- 'कितनी पी रखी है'?

30 अप्रैल को टीवी इंडस्ट्री में अपनी सीरियल अनुपमा से धूमा मचाने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने धूम- धाम से अपना बर्थडे मनाया। इस दौरान कई सारे टीवी स्टार्स भी पार्टी में रंग जमाने पहुंचे। वहीं रूपाली भी बर्थडे की खुशी में खूब ठुमके लगाती नजर आईं। इनमें से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस के चेहरे की खुशी बता रही है कि उन्होंने पार्टी में खूब इंजॉय किया। हालांकि एक वीडियो में वो यूट्यूबर इंफ्लूएंसर रणवीर अल्लाहबादिया को uncomfortable करती दिखीं। इस वीडियो को देखकर सारे फैंस इतने हैरान हो गए कि उन्होंने रूपाली को ट्रोल करना शुरू कर दिया। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला...

रूपाली ने किया रणवीर अल्लाहबादिया को uncomfortable

दरअसल, रणवीर संग पोज देते हुए एक्ट्रेस थोड़ी झूम से रही थीं और उन्होंने अचानक से यूट्यूबर का मुंह अपनी टॉप की बाजू से पोछने की कोशिश भी की। टीवी की संस्कारी बहू का ये रवैया फैंस को पसंद नहीं आया और उन्होंने एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


एक्ट्रेस को जमकर किया यूजर्स ने ट्रोल

एक यूजर ने लिखा- 'कितनी पी रखी है'?

PunjabKesari

 वहीं एक अन्य यूजर ने कहा- 'अरे, हमारी मम्मी को कोई अनुपमा का ये रूप भी दिखा दो'।

PunjabKesari

एक अन्य ने चुटकी ली- 'पीने के बाद किसी को भी होश नहीं रहता है'। एक दूसरे यूजर ने लिखा- 'साफ दिख रहा है दारू पी है'।

PunjabKesari

वहीं एक अन्य ने कहा- 'ये क्या behavior है।'  

एक यूजर ने लिखा- 'पूरी तरह पी रखी है'।

PunjabKesari

 बता दें, रुपाली गांगुली को 'अनुपमा' शो में अनुपमा का रोल निभाने के लिए जाना जाता है।

Related News