27 APRSATURDAY2024 12:33:57 AM
Life Style

B'day Spl: मुश्किलों भरा रहा अमीर फैमिली में जन्मी कोरियोग्राफर फराह का बचपन, जानिए उनकी Inspired ला

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 09 Jan, 2019 07:05 PM
B'day Spl: मुश्किलों भरा रहा अमीर फैमिली में जन्मी कोरियोग्राफर फराह का बचपन, जानिए उनकी Inspired ला

बॉलीवुड कोरियोग्राफर से फिल्ममेकर बनी फराह खान आज अपना 54वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। फराह खान का जन्म भले ही सुपर रिच फैमिली में हुआ हो लेकिन बावजूद इसके उन्होंने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव का सामना किया। भले ही उन्हें अपनी लाइफ में मुश्किल हालात का सामना करना पड़ा लेकिन यह वही एक्सपीरियंस थे, जिन्होंने उन्हें इतना मजबूत बनाया। चलिए जानते हैं कि किस तरह फराह ने अपनी लाइफ में मुश्किल सिचुएशन का बहादुरी से सामना करके कामयाबी की राह पाई और हर किसी के लिए रियल लाइफ इंस्पिरेशन बनीं।

 

बचपन का देखा बेस्ट टाइम

फराह के पिता कामरान खान अपने समय में सबसे अमीर फिल्ममेकर्स में शुमार थे इसलिए उनका बचपन बहुत अच्छे से गुजरा। फराह खान बताती हैं, 'पांच साल की उम्र तक मैंने और मेरे भाई साजिद ने बॉलीवुड का बेस्ट टाइम देखा। मेरे पापा बहुत अमीर थे। हमारे घर पार्टियां होती थीं और स्टार्स हमारे घर आया करते थे।'

PunjabKesari, Farah Khan Image, फराह खान इमेज, Farah Khan Journey Image

पिता की मौत के वक्त पास थे महज 30 रुपए

कामरान ने फिल्म 'ऐसा भी होता है' में अपनी सारी जमा पूंजी लगा दी थी लेकिन वह बुरी तरह फ्लॉप हो गई और यहीं से उनका बुरा वक्त शुरू हो गया। फराह ने बताया, 'हमारे घर में एक समय में ग्रामोफोन हुआ करता था, लेकिन फिल्म फ्लॉप होने के बाद हमारे पास कुछ भी ना रहा। सिर्फ एक फ्लैट रह गया था क्योंकि वह मां के नाम पर था। मेरे पिता की जब मौत हुई उस वक्त उनकी जेब में सिर्फ 30 रुपए थे और मुझे आसपास के लोगों से उनका अंतिम संस्कार करने के लिए मदद मांगनी पड़ी थी।'

 

बुरे समय में भी अच्छे समय को रखा याद

एक इंटरव्यू में फराह खान ने कहा था कि अगर मैं चाहती तो अपने मुश्किल वक्त को लेकर दुखी रह सकती थी लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया। मैंने सिर्फ अच्छे समय को याद रखा और मुझे लगता है कि अब भगवान हमारे लिए ज्यादा दयालु हो गए हैं।

PunjabKesari, Farah Khan Image, फराह खान इमेज, Farah Khan Journey Image

डांस एकेडमी में एडमिशन के लिए भी नहीं थे पैसे

वह बताती है कि उस वक्त उनके पास डांस एकेडमी में एडमिशन के लिए पैसे नहीं थे, उन्होंने खुद से डांस और कोरियोग्राफी सीखी। उन्हें आज भी इस बात का दुख है कि वह कोई प्रॉपर डांस फार्म नहीं सीख सकीं।

 

फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' से मिली पहचान

हालात खराब होने के कारण फराह ने मंसूर अली खान को रिक्वेस्ट की थी कि वह उन्हें बतौर एसिस्टेंट रख लें। उसी समय एक दिन सरोज खान फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' में कोरियोग्राफी के लिए नहीं आईं और फराह को अपना टेलेंट दिखाने का मौका मिल गया। इसके बाद उन्‍होंने कई गानों में कोरियोग्राफ किया।

PunjabKesari, Farah Khan Image, फराह खान इमेज, Farah Khan Journey Image

6 बार मिल चुका है बेस्ट कोरियोग्राफर का अवार्ड

फिल्म 'कोई मिल गया' का गाना 'इधर चला में उधर चला' के लिए फराह को बेस्ट कोरियोग्राफी का नेशनल अवॉर्ड भी मिला है। मॉनसून वेडिंग, बॉम्‍बे ड्रीम्‍स, वैनिटी फेयर में उनके काम को देखते हुए उन्‍हें बेस्‍ट कोरियोग्राफर के तौर पर 2004 के टोनी अवार्ड के लिए नामांकित किया गया। इतना ही नहीं, उन्‍हें 6 बार फिल्मफेयर बेस्ट कोरियोग्राफर का अवॉर्ड मिल चुका है।

PunjabKesari, Farah Khan Image, फराह खान इमेज, Farah Khan Journey Image

हिट गानों की कोरियोग्राफर रहीं फराह खान

फराह खान को मौका मिलने की देरी थी और इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। 25 साल लंबे करियर में फराह ने कोरियोग्राफर के रूप में 100 से ज्यादा फिल्में की हैं। उन्होंने बॉलीवुड को 'रुक जा ओ दिल दीवाने', 'छईया छईया', 'एक पल का जीना', 'इधर चला', 'माही वे', 'मुन्नी बदनाम हुई', 'शीला की जवानी' और 'बेबी को बेस पसंद है' जैसे कई हिट गाने दिए, जिसके डांस स्टेप्स आज भी हर किसी के दिलो-दिमाग में बैठे हुए हैं।

 

बनीं रियलिटी शो क्वीन

बॉलीवुड के अलावा छोटे पर्दे पर भी उनकी जबरदस्त धाक है और कई शोज में बतौर जज बन कर भी आ चुकी हैं। फराह खान ने सेलिब्रिटी चैट शो 'तेरे मेरे बीच में' होस्‍ट किया। साथ ही वह इंडियन आइडल के सीजन्स, डांस इंडिया डांस जैसे शोज में बतौर जज दिखाई दीं। इसके अलावा वह जस्‍ट डांस और फराह बिग बॉस भी होस्‍ट कर चुकी हैं।

PunjabKesari, Farah Khan Image, फराह खान इमेज, Farah Khan Journey Image

8 साल छोटे शिरीष पर आया था फराह का दिल

फराह के पति शिरीष बॉलीवुड में आने से पहले एक इलेक्ट्रॉनिकल इंजीनियर थे। दोनों की पहली मुलाकात फिल्म 'मैं हूं ना' के सेट पर हुई थी। सेट पर दोनों हमेशा लड़ते रहते थे लेकिन अचानक एक दिन शिरीष ने फराह को प्रपोज कर दिया। उस वक्त फराह 32 की और शिरीष 25 के थे। फराह ने शिरीष को हां कहने में काफी समय लिया। मगर फिर दोनों ने साल 2004 में शादी कर ली। शादी के चार साल बाद फराह खान ने ट्रिपलेट्स बच्चों को जन्म दिया, जिनका नाम आन्या, दिवा और जार है।

PunjabKesari, Farah Khan Image, फराह खान इमेज, Farah Khan Journey Image

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News