22 DECSUNDAY2024 8:40:13 PM
Life Style

इस बात से परेशान होकर लिया था Sushmita ने फिल्मों से ब्रेक, खुद किया खुलासा

  • Edited By palak,
  • Updated: 10 Aug, 2023 04:08 PM
इस बात से परेशान होकर लिया था Sushmita ने फिल्मों से ब्रेक, खुद किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन 2020 के बाद एक बार फिर से एक्टिंग करियर में वापसी करने जा रही हैं। एक्ट्रेस इन दिनों अपने आने वाली वेब सीरिज 'ताली' के कारण सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस वेब सीरिज में एक्ट्रेस ने एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभाया हैं। हालांकि बीच में एक्ट्रेस ने कुछ समय के लिए एक्टिंग से ब्रेक लिया था जिसके बाद साल 2020 में उन्होंने फिल्म 'आर्या' के साथ एक धमाकेदार एंट्री की थी। सुष्मिता ने बीच में फिल्मों से ब्रेक क्यों लिया था अब इस बात का कारण उन्होंने खुद बताया है। तो चलिए जानते हैं....

सुष्मिता ने बताई एक्टिंग करियर से ब्रेक लेने की वजह 

एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने एक्टिंग करियर से ब्रेक क्यों लिया था इस बात का उन्होंने खुद खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने एक नामी वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में बताया कि एक सिंगल मदर होने के कारण उनपर बहुत ही जिम्मेदारियां थी। उन्हें ये भी लगता था कि फिल्म के सेट पर उनसे कम काम लिया जाता था जिसके कारण एक्ट्रेस को लगता था कि वह अपना समय बर्बाद कर रही हैं। 

PunjabKesari

मेरा काम पर जाने का मन भी नहीं करता था

सुष्मिता ने कहा कि - 'एक महिला होने के तौर पर मेरे अंदर बहुत ज्यादा मदर गिल्ट था, मैं सेट पर होती थी और दूसरे लोगों के आने का इंतजार करती रहती थी। मैं सेट पर होकर भी काम नहीं कर पाती थी मेरी 9 से 6 की शिफ्ट होती थी जो मेरी गलती के बिना ही 9 बजे तक खिंच जाती थी ऐसी परिस्थिति में मैं ना तो प्रोफेशनली काम कर पा रही थी और ना एक मदर ड्यूटी निभा पा रही थी मैं सिर्फ अपना टाइम ही बर्बाद कर रही थी और मुझे ऐसा नहीं करना था मैंने फिर फैसला कर लिया और ये तब हुआ जब अलीसा छोटी थी नो प्रॉब्लम मेरी आखिरी फिल्म थी। उस समय मैं कुछ भी एंजॉय नहीं कर पा रही थी और ना ही कुछ सीख पा रही थी। मेरा काम पर जाने का मन भी नहीं करता था।'

PunjabKesari

ट्रांसजेंडर के रोल में दिखेगी सुष्मिता 

हालांकि अब एक बार फिर से सुष्मिता वेब सीरिज के जरिए करियर में वापसी करने वाली हैं। वह जल्द ही ताली में दिखने वाली हैं। वेब सीरीज 'ताली' एक असली ट्रांसजेंडर की जिंदगी पर आधारित फिल्म है। यह ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट गौरी सांवत के जीवन पर बनी है जो 15 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगी।

Related News