
फिल्म 'मोहब्बतें' में सीधी-सादी लड़की का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी का जन्म मुंबई में हुआ। प्रीति ने अपने करियर की शुरूआत 16 साल की उम्र में कर दी थी। उस वक्त प्रीति मॉडलिंग किया करती थीं। पहली बार प्रीति राजश्री प्रोडक्शन के म्यूजिक एलबम 'ये है प्रेम' में एक्टर अब्बास के साथ नजर आई थीं। इसके गाने 'छुई मुई सी तुम लगती हो' और 'कुड़ी जच गई 'काफी पॉपुलर हुए थे। इसके बाद प्रीति निरमा साबुन और कुछ दूसरे ऐड में भी दिखाई दीं।
16 साल की उम्र में शुरू किया करियर
मॉडलिंग के बाद प्रीति ने फिल्मों की ओर रुख किया। अपनी डेब्यू फिल्म 'मोहब्बतें' से प्रीति रातों-रात स्टार बन गई थी। इसके बाद उन्होंने 'ना तुम जानो न हम', 'आवारा पागल दीवाना' और 'एलओसी कारगिल' जैसी कई फिल्में की लेकिन उन्हें सफलता हासिल नहीं हुईं।

एक्टर परवीन डबास से की शादी
लगातार फिल्में फ्लॉप होते देख प्रीति ने इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला लिया। साल 2008 में प्रीति मॉडल व एक्टर परवीन डबास के साथ शादी के बंधन में बंध गई।खबरों की माने तो परवीन से पहले प्रीति ने फिल्ममेकर फिरोज नाडियाडवाला के भाई मुश्ताक से इंगेजमेंट की थी। हालांकि कुछ देर बाद ही दोनों का रिश्ता टूट गया। 2011 में प्रीति ने बड़े बेटे जयवीर और 2016 में उन्होंने छोटे बेटे देव को जन्म दिया।
पहली फिल्म से बनी रातों-रात स्टार
प्रीति उस वक्त चर्चा में आई थी जब वह अपने बेटे के साथ पुलिस स्टेशन पहुंची थी। दरअसल, प्रीति के बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई थी। एक इंटरव्यू में प्रीति झंगियानी ने बताया था, 'मेरा बेटा जयवीर पार्क में दोस्तों के साथ फुटबॉल खेल रहा था। वहां दूसरी बिल्डिंग के बच्चे भी मौजूद थे। खेल-खेल में ही बच्चों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। इसी बीच एक बच्चे ने मेरे बेटे को थप्पड़ जड़ दिया था।'
जब प्रीति के बेटे को मिली जान से मारने की धमकी
'घटना के वक्त मैं वहां नहीं थीं लेकिन दूसरे बच्चों के पैरेंट्स मौजूद थे। जिस बच्चे ने मेरे बच्चे को मारा उसने अपने घर में ये बात बताई। बच्चे के दादा आरिफ सिद्दीकी पार्क में आए और किसी की बात न सुनकर मेरे बेटे को उल्टा सीधा बोलना शुरू कर दिया। यही नहीं उन्होंने मेरे बेटे को जान से मारने की धमकी भी दी।

जब वहां एक महिला ने पूरे मामले को संभालने की कोशिश की तो आरिफ सिद्दीकी ने कहा, 'तुम चुप रहो मैं औरतों से बात नहीं करता। जिसे बच्चों और महिलाओं से बात करने का तरीका तक नहीं पता उसकी शिकायत करना जरूरी है।' वही इस घटना के वक्त ऐश्वर्या राय की भाभी श्रीमा राय वहां मौजूद थीं।
फ्लॉप फिल्मों की वजह से बनाई इंडस्ट्री से दूरी
भले ही प्रीति फिल्मों से दूर हो लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। वह आए दिन अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इस उम्र में भी प्रीति काफी फिट है। फिल्मों से दूर होने के बावजूद भी प्रीति अच्छी जिंदगी जी रही है। दरअसल प्रीति के प्रवीण डबास अच्छी खासी कमाई करते हैं। वह मीरा नायर की फिल्म 'मानसून वेडिंग' से लाइमलाइट में आए थे। फिल्म और मॉडलिंग के अलावा प्रवीण स्कूबा डाइवर भी हैं। इसके साथ ही वो अंडरवॉटर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का भी शौक रखते हैं। इस वक्त प्रीति अपनी फैमिली के साथ मुंबई के बांद्रा इलाके में रह रही है। वह खुद का सारा समय बच्चों की परवरिश में लगा रही हैं।
