19 APRFRIDAY2024 10:11:33 AM
Life Style

बच्चों के लिए 10 बेस्ट मजेदार Indoor गेम्स

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 29 Apr, 2020 10:11 AM
बच्चों के लिए 10 बेस्ट मजेदार Indoor गेम्स

कोरोनावायरस के कारण सभी बच्चे घर में कैद से हो गए हैं। ऐसे में वे घर पर रहकर काफी बुरा और बोर फील कर रहें हैं। अगर आपके बच्चे भी कुछ ऐसा ही महसूस कर रहें हैं तो आप उन्हें कुछ इंडोर गेम्स खिला सकते हैं। तो चलिए जानते हैं ऐसी ही कुछ मजेदार इंडोर गेम्स के बारे में...

Image result for kid playing indoor बास्केटबॉल

बास्केटबॉल
आप घर पड़े पुराने कपड़ों को इकट्ठा कर उसे जोड़ कर बच्चों के लिए बास्केटबॉल बना सकती है। इससे खेलने से बच्चे खुश भी होंगे और साथ ही उन्हें कोई चोट लगने का डर भी नहीं होगा।

Image result for passing the telepjone game for kids
टेलीफोन
इस गेम में काफी सारे बच्चों को एक लाइन में बिठाया जाता है। उसके बाद एक बच्चे के कान में कोई बात कही जाती है। ऐसे में सभी उस बात आगे-आगे पास करते हैं।‌ ऐसे में जो असली बात होती है वो आगे पास होते-होते बदल जाती है। इसतरह बच्चों को यह गेम काफी पसंद आती है। 

इंडोर बॉलिंग
इसके आप पानी की खाली बोतलों को एक साथ रख दें। फिर बच्चों को एक-एक कर बॉलिंग करने को दें। ऐसे में बच्चों को घर बैठे ही बॉलिंग खेलने का आनंद मिलेगा।

Image result for म्यूजिकल चेयर

म्यूजिकल चेयर
इसमें बच्चों की कितनी से एक कुर्सी घर के हॉल में रखें। फिर कोई गाना लगाए। इसके बाद बच्चों को उसके आसपास घूमने को कहें। गाना बंद होने पर सभी बच्चे चेयर पर बैठ जाते हैं। ऐसे में जिसे चेयर नहीं मिलती वो खेल से बाहर हो जाता है।

कैरम
यह गेम तो हर बच्चे को खेलना पसंद होता है। इसके अलावा आप बच्चों के साथ इस गेम को खेलने का आनंद मना सकते हैं।

चोर- पुलिस
इसमें आधे बच्चे चोर और आधे वाले बनते है और छुप जाते हैं। बाकी के बच्चे पुलिस बन उन्हें ढूंढ़ते हैं।

बलून वॉलीबॉल
इसमें बलून के इस बच्चे घर पर ही इसे एक-दूसरे की तरफ फेंकते और कैच करते। ऐसे में इससे किसी तरह का कोई नुकसान होने का खतरा नहीं होता है।

एनिमल कैरेक्टर
इसमें एक बच्चा किसी जानवर की नकल लगाता है। बाकी के बच्चे उसे पहचानने की कोशिश करते हैं।

लुका-छिपी
इसमें सारे बच्चों को छुपना होता है। उनमें से एक बच्चा उन्हें ढूंढता है।

Image result for टेबल टेनिसindoor game for kids

टेबल टेनिस
इसे भी घर पर आसानी से खेला जा सकता है। घर के डाइनिंग टेबल के आसपास बच्चे खड़े होकर खेलने का मजा उठा सकते है।

Related News