20 APRSATURDAY2024 1:37:14 PM
Nari

हार्ट अटैक आने से महीने पहले ही शरीर देने लगता हैं ये संकेत

  • Updated: 11 May, 2017 05:57 PM
हार्ट अटैक आने से महीने पहले ही शरीर देने लगता हैं ये संकेत

दिल का दौरा पड़ने के लक्षण : हार्ट अटैक का नाम सुनते ही लोग डर जाते हैं। यह कहीं भी और कभी भी आ सकता है। हर साल इसके कारण कई लोगों की मौत होती है। एक समय में दिल के दौरे को सिर्फ बुजुर्गों की बिमारी माना जाता था लेकिन अब व्यक्ति यौवनावस्था में पैर रखते ही इसके शिकार होने लगते है। शायद आप यह नहीं जानते कि हार्ट अटैक आने से एक महीने पहले ही कुछ लक्षण दिखाई देने शुरू हो जाते है। अगर इन पर ध्यान दिया जाए तो हार्ट अटैक के खतरे को टाला जा सकता है।

 शरीर के अन्‍य हिस्‍सों में दर्द
PunjabKesari
छाती या फिर शरीर के अन्य हिस्सों में भी दर्द हो सकता है।छाती की जकड़न हार्ट अटैक आने का मुख्य लक्षण है। 

 सांस लेने में तकलीफ
PunjabKesari
हमेशा थका-थका महसूस करना या फिर सांस लेने में तकलीफ होना भी हार्ट अटैक के लक्षण हो सकते है। इस तरह की परेशानी ज्यादातर महिलाओं में देखने को मिलती है। 

 पाचन तंत्र 
PunjabKesari
अगर पाचन तंत्र से जुड़ी कोई परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो इसे इग्नोर न करें। यह भी हार्ट अटैक का लक्षण हो सकता है। 

 घबराहट
PunjabKesari
लगातार तनाव, चिंता और घबराहट महसूस होती रहती है तो यह आने वाले ह्रदयाघात का भी लक्षण हो सकता है।

 अधिक पसीना आना
PunjabKesari
कसरत या फिर वॉक करने के पर पसीना आना आम बात है लेकिन बिना किसी वजह पसीना आए तो यह हार्ट अटैक आने की निशानी हो सकती है। 



 पैरों और शरीर के अन्य हिस्सों में सूजन 
जब दिल को शरीर के बाकी अंगों में रक्त पहुंचाने में कठिनाई आती हैं तो बाकी शिराएं फूल जाती हैं और उसमें सूजन आ जाती हैं। शरीर में सूजन हार्ट अटैक के ही संकेत हो सकते है।



 हार्टबीट तेज
अगर कई दिनों से नब्ज और धड़कन लगातार तेज गति से भाग रही हो तो इसे नजरअंदाज न करें और डॉक्टर को जरूर दिखाएं।

 

 

Related News