19 APRFRIDAY2024 2:15:57 AM
Nari

किचन की इन चीजों को करें आसानी से साफ

  • Updated: 12 Jun, 2017 06:39 PM
किचन की इन चीजों को करें आसानी से साफ

पंजाब केसरी(इंटीरियर डैकोरेशन)- किचन की साफ-सफाई रखना बहुत जरूरी है। रसोई में अगर गंदगी होगी तो इसका असर स्वास्थ्य पर भी पडेगा। इससे बीमार होने का डर भी बना रहता है। वैसे तो हर कोई रोजाना रसोई की सफाई करता है लेकिन कुछ चीजें ऐसी भी होती हैं जिसकी साफ-सफाई करना बहुत जरूरी है। |
 

1. माइक्रोवेव
माइक्रोवेव का साफ होना बहुत जरूरी है। इसे बैक्टिरिया फ्री करने के लिए 1 कटोरे में 2 कप पानी और 1 नींबू का रस डालकर 5 मिनट के लिए माइक्रोवेव में रख कर चला दें। इसके बाद इसे पेपर टॉवल से साफ कर दें।

2. सिंक की सफाई
सिंक को साफ करना बहुत जरूरी है। चिपचिपाहट को दूर करने के लिए इसे गर्म पानी से साफ करें। 

3. किचन कैबिनेट
किचन की कैबिनेट को साफ करने के लिए सिरका और लिक्विड सोप को मिक्स करके गर्म पानी से साफ करें। 

4. किचन का स्लैब और फर्श 
किचन की स्लैब और फर्श को साफ करने के लिए थोड़ा-सा ब्लीच डालकर ब्रश से रगड़ दें। स्लैब साफ हो जाएगी। फर्श को साफ करने के लिए 1 कप सिरके में गर्म पानी डाल दें और इस पानी से फर्श की सफाई करें, इससे फर्श साफ हो जाएगा।

Related News