26 APRFRIDAY2024 3:36:08 PM
Nari

बनारसी हो या टीशू, हर साड़ी को दें स्पैशल केयर, जानिए कैसे

  • Updated: 12 Apr, 2018 04:27 PM
बनारसी हो या टीशू, हर साड़ी को दें स्पैशल केयर, जानिए कैसे

पार्टी में साडी पहनने से पर्सनेलिटी और भी ज्यादा दमदार लगने लगती है। ट्रेडिशनल वियर के साथ-साथ साडी औरत के व्यक्तित्व में और भी ज्यादा निखार ला देती है। आपको साड़ी पहनने का बहुत ज्यादा शौंक है और आपने वॉर्ड रोब में ढेरों तरह की साड़िया क्लैक्ट करने का शौंक है तो इनको संभालने में आपको अच्छी खासी दिक्कत आ सकती है। कांजीवरम,बनारसी सिल्क,चंदेरी साड़ी आदि साडियों को खास देखभाल की जरूरत पड़ती है ताकि वह खराब न हो। आइए जानें किस तरीके से करें साड़ी कलैक्शन की संभाल। 

 

1. ऑर्गेंजा और चंदेरी साड़ी
ऑर्गेंजा, मलमल और चंदेरी साड़ी पहनी हुई बहुत अच्छी लगती है। इसे बांधने के बाद ज्यादा देर के लिए हैंगर में टांग कर न रखें। इसे अखबार के कागज में लपेट कर अटैची या ट्रंक में रखें। 
 

2. टीशू साड़ी
टीशू की साड़ी को कभी भी घर पर न धोएं। इस फैब्रिक को ड्राई क्लीन करवाना बेहतर रहता है। इसे घर पर धोने पर फैब्रिक में सिलवटें पड़ सकती है। 
 

3. शिफॉन साड़ी
बाकी साड़ियों के अलावा शिफॉन की साडियों को खास देखभाल की जरूरत होती है। इसे धोने के बाद प्रैस करवाना जरूरी होता है। इसे साड़ी पर पड़ी सिलवटें आसानी से निकल जाती हैं। इस साड़ी को टाई करते समय ज्यादा पिन न लगाएं। 
 

4. कॉटन साड़ी
कॉटन की साड़ी आपको यूनिक लुक देती है और इसे आसानी से घर पर ही धोया भी जा सकता है। इस कपड़े में कड़ापन बनाए रखने के लिए इसे स्टार्च जरूर दें। इसकी ज्यादा समय के लिए नया बनाए रखने के लिए धोने के बाद स्टिम प्रैस जरूर करवाएं। 
 

5. मैटल के हैंगर में न रखें साड़ी
साडियों को ज्यादा देर तक हैंगर में टांग कर न रखें। इसके लिए अटैची का इस्तेमाल करें। मैटल के हैंगर की बजाए प्लाटिक या फिर लकड़ी से बने होने चाहिए। इससे कपड़े पर जंक लगने का डर नहीं रहेगा।  

6. धूप में न सुखाएं साड़ी
साड़ी को धोने के बाद तेज धूप में न सुखाएं। इससे इनके रंग खराब हो जाएंगे। इसे छांव में सुखाना बेहतर रहता है। 
 

7. ऐसे हटाएं दाग

- साड़ी पर लगे दाग-धब्बों पर थोड़ा-सा पैट्रोल रगड़ कर साफ करें। 
- नेल पॉलिश के निशान को साफ करने के लिए एसीटोन का इस्तेमाल करें। 
- तेल के दाग छुड़ाने के लिए इस पर टैलकम पाउडर डाले और फिर धोएं। 
 

8. इन बातों का रखें ध्यान 
- साड़ी पर सीधा परफ्यूम डालने से इन पर दाग पड़ जाते हैं। साड़ी पहन रहे हैं तो अपनी कलाई पर परफ्यूम लगा लें। 
- साड़ी को हाई हीट पर प्रैस करने से बचें। इससे कपड़ें पर पैचिस बन सकते हैं। 
- सिल्क के कपड़ों को संभाल कर रख रहे हैं तो इनमें फिनाइल की गोलिया न डालें। 

 


 

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News