01 MAYWEDNESDAY2024 9:55:10 PM
Life Style

जोर से हंसने पर ही टूट जाती हैं इस महिला की हड्डियां

  • Updated: 28 Aug, 2017 04:18 PM
जोर से हंसने पर ही टूट जाती हैं इस महिला की हड्डियां

स्वस्थ रहने के लिए डॉक्टर हमेशा हंसने और खुश रहने की सलाह देते हैं लेकिन दुनिया में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो खुलकर हंसने से किसी गंभीर दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। ऐसी ही ऑस्ट्रेलिया की एक महिला मोनिके जेफ्रे है जो एक गंभीर बीमारी से ग्रस्त है। पिछले दिनों यह महिला अपने दोस्तों के साथ हंस रही थी कि अचानक उसकी गर्दन में दर्द होने लगा। डॉक्टर के पास ले जाने के बाद पता चला कि मोनिके की गले की हड्डी टूट चुकी है।
PunjabKesari
मोनिके के अनुसार 2012 में भी उसकी गर्दन की हड्डी टूटी थी और उस समय डॉक्टरों ने उसे सावधानी बरतने को कहा था। मोनिके ने बताया कि 2012 में छींक मारने की वजह से उनकी हड्डी टूट गई थी और डॉक्टर भी उसकी हालत को देखकर हैरान रह गए। उस समय डॉक्टरों ने उसके सिर में ड्रिल करके रॉड लगाई थी जिससे उसकी रीढ़ की हड्डी सीधी की जा सके। उस समय मोनिके को ठीक होने में 14 हफ्ते लग गए थे। इसी वजह से अब जोर से छिंकने या हंसने पर ही मोनिके की हड्डियां टूट सकती है। 
PunjabKesari
PunjabKesari
 

Related News