12 DECTHURSDAY2024 4:26:31 AM
Top Stories

ऐश्वर्या राय ने महिलाओं को दी जुल्म न सहने की नसीहत, बोली- खुद को दोष ना दाे, अपने लिए लड़ो

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 26 Nov, 2024 01:49 PM
ऐश्वर्या राय ने महिलाओं को दी जुल्म न सहने की नसीहत, बोली- खुद को दोष ना दाे, अपने लिए लड़ो

नारी डेस्क: अपने तलाक को लेकर चर्चाओं के बीच ऐश्वर्या राय बच्चन ने महिलाओं के शोषण और उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाई है। उन्होंने सड़क पर होने वाले उत्पीड़न के बारे में बात करते हुए कहा कि "कभी भी अपनी योग्यता से समझौता न करें"। उनसे पहले अभिषेक बच्चन का एक वीडियो बेहद वायरल हुआ था जिसमें उन्हाेंने अपनी कामयाबी का श्रेय पत्नी ऐश्वर्या राय को दिया था। 

 

 ऐश्वर्या ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कह रही हैं कि-  "सड़क पर होने वाला उत्पीड़न। आप इससे कैसे निपटते हैं? आख से आंख मिलाने से बचें, नहीं समस्या को सीधे आंखों में देखें। अपना सिर ऊंचा रखें। नारीवादी और नारीवादी, मेरा शरीर मेरी योग्यता, कभी भी अपनी योग्यता से समझौता न करें। खुद पर संदेह न करें। अपनी योग्यता के लिए खड़े हों। अपनी ड्रेस या अपनी लिपस्टिक को दोष न दें। सड़क पर होने वाला उत्पीड़न कभी भी आपकी गलती नहीं होती।" 

 

इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा-  "महिलाओं के खिलाफ हिंसा के उन्मूलन के लिए इस अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर, @lorealparis के सड़क पर होने वाले उत्पीड़न के खिलाफ़ प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हों। हम सभी इसके लायक हैं।" उन्होंने हैशटैग जोड़ा--वी स्टैंड अप।"  ऐश्वर्या Loreal की ब्रांड एंबेस्डर हैं और Loreal महिलाओं के ब्यूटी प्रोडक्ट बनाता है। इसी ब्रांड के लिए उन्होंने शूट किया है।
 

 ऐश्वर्या ने 2007 से बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन से शादी की है। दोनों की एक बेटी है जिसका नाम आराध्या बच्चन है। स्टार कपल के अलग होने के बारे में कुछ अफवाहें चल रही हैं। हालांकि इसी बीच अभिषेक बच्चन ने अपनी पत्नी की तारीफ की बल्कि उनका शुक्रिया अदा भी किया। 

Related News