04 JANSATURDAY2025 12:22:37 AM
Nari

बिग- बॉस के घर में Yuvika Chaudhary को मिला था अपने सपनों का 'प्रिंस', बेहद रोमांटिक है लव- स्टोरी

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 02 Aug, 2023 06:47 PM
बिग- बॉस के घर में Yuvika Chaudhary को मिला था अपने सपनों का 'प्रिंस', बेहद रोमांटिक है लव- स्टोरी

कहने को तो रियलिटी शो सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री में कामयाबी का रास्ता है, लेकिन कई बार यहां पर दो दिल भी मिल जाते हैं। इन्ही में से एक थी युविका चौधारी जिन्होंने बिग-बॉस सीजन 9 में कदम रखा था और यहां पर ही उन्हें मिल गया अपने सपनों को प्रिंस।

PunjabKesari

 बता दें बॉलीवुड में युविका की एंट्री इत्तेफाक से ही हुई थी। वो एक एड फिल्म की शूटिंग कर रही थीं, जिस दौरान फराह खान की उनपर नजर पड़ गई और उन्हें फिल्म 'ओम शांति ओम' में काम करने का मौका मिल गया। इसके बाद वह तो बात पक्की, याराना, अफरातफरी, समर 2007 आदि फिल्मों में काम किया। 

PunjabKesari

वहीं इस दौरान अपनी करियर को रफ्तार देने के लिए युविका ने बिग-बॉस सीजन 9 में हिस्सा लिया था। यहीं पर उनकी मुलाकत प्रिंस नरूला से हुई। दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। शो में प्रिंस ने युविका को दिल के शेप का परांठा भी बनाकर अपने प्यार का इजहार किया था। दोनों ने इसके बाद साल 2018 में शादी कर ली। 

PunjabKesari

Related News