23 DECMONDAY2024 5:21:26 AM
Nari

होंठ पर ही नहीं, लिप बाम को यूज करने के हैं बहुत से तरीके

  • Edited By Harpreet,
  • Updated: 17 Mar, 2020 12:56 PM
होंठ पर ही नहीं, लिप बाम को यूज करने के हैं बहुत से तरीके

होंठों की देखभाल के लिए लड़कियां अक्सर लिप बाम का इस्तेमाल करती हैं। मगर होंठों के देखभाल के साथ-साथ आप चाहें तो लिप बाम का यूज और भी कई तरीकों से कर सकती हैं। जैसे कि...

परफेक्ट हेयरस्टाइल

लड़कियां बालों को परफेक्ट लुक देने के लिए पार्टी-फंक्शन में जाने से पहले हेयर स्प्रे का इस्तेमाल करती हैं। मगर यदि आप हेयर स्प्रे की जगह लिप बाम यूज करें तो ना सिर्फ आपके हेयरस्टाइल को परफेक्ट लुक मिलेगा, बल्कि आपके हेयर्स भी स्मूद व शाइनी नजर आएंगे।

Image result for perfect hair style fro girls,nari

मेकअप रिमूवल

अगर मेकअप रिमूवर लोशन खत्म हो चुका है तो लिप बाम की मदद लें। किसी कॉटन या टिश्यू पेपर पर लिप बाम लगाएं और पूरे चेहरे व गर्दन पर लगे मेकअप को साफ कर लें।

हाईलाइटर का काम

अगर आपके पास हर रोज मेकअप करने का वक्त नहीं है तो आप अपने चेहरे को केवल हाईलाइट भी कर सकते हैं। लिप बाम की मदद से चेहरे को हाईलाइट करने के लिए थोड़ा सा लिप बाम लें, और उसे चेहरे पर डैब करें। अपनी स्किन को जितना हो सके नेचुरली क्लीन रखें, ताकि हल्का सा हाईलाइटर लगाने पर आपका फेस एक दम परफेक्ट दिखाई दे।

Image result for removing make up,nari

आईशैडो

आईशैडो लगाते वक्त अगर आप थोड़ा सा लिप बाम उसमें मिक्स कर लें, तो आईशैडो लगाने के बाद आंखों पर एक चमक दिखाई देगी। यह नेचुरल शिमरी लुक आंखों पर काफी देर तक बरकरार रहेगी।
 

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News