26 APRSATURDAY2025 12:38:45 AM
Nari

जानिए कौन हैं Sunita Williams के पति? NASA एस्ट्रोनॉट की जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 19 Mar, 2025 11:56 AM
जानिए कौन हैं Sunita Williams के पति? NASA एस्ट्रोनॉट की जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

नारी डेस्क: नासा के अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स नौ महीने अंतरिक्ष में रहने के बाद मंगलवार को पृथ्वी पर लौट आए। अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर ‘स्पेसएक्स' यान को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से प्रस्थान करने के कुछ ही घंटों बाद फ़्लोरिडा पैनहैंडल के तेलाहासे जलक्षेत्र में उतारा गया। पिछले साल वह जून में आठ दिन के मिशन के लिए ISS (International Space Station) पर गई थी लेकिन तकनीकी खराबी के चलते सुनीता नौ महीने अंतरिक्ष में फ़ंसी रही । इसी बीच दुनिया उनकी सुरक्षित वापसी की दुआयें करती रही। कई लोग सुनीता विलियम्स के निजी जीवन के बारे में जानने के लिए भी उत्सुक रहे। खासकर उनके पति के बारे में तो चलिए, आइए इसी बारे में आपको बताते हैं…

सुनीता विलियम्स और उनके पति माइकल जे विलियम्स

सुनीता विलियम्स के पति माइकल जे विलियम्स एक शांतचित्त व्यक्ति हैं। वे टैक्सस में फेडरल मार्शल के पद पर कार्यरत हैं और एक पूर्व हेलीकॉप्टर पायलट भी रह चुके हैं।1987 में, जब सुनीता विलियम्स हेलिकॉप्टर पायलट के रूप में अपनी सेवा दे रही थीं, तब उनकी माइकल विलियम्स से मुलाकात हुई। दोनों के बीच यह मुलाकात एक प्यार भरे रिश्ते में बदल गई, और बाद में उनकी शादी हो गई। माइकल विलियम्स हमेशा सुनीता के सपनों में उनके साथ खड़े रहे। सितंबर में उन्होंने सुनीता की काबिलियत पर विश्वास जताते हुए कहा था कि वे अंतरिक्ष में खुश हैं। इस समय दोनों का कोई बच्चा नहीं है, लेकिन सुनीता ने अहमदाबाद से एक बच्ची को गोद लेने की इच्छा जताई थी।

PunjabKesari

नेवल अकेडमी में हुई पहली मुलाकात

सुनीता और माइकल की पहली मुलाकात 1992 में हुई थी, जब सुनीता नेवल अकेडमी में पढ़ाई कर रही थीं और माइकल वहां एक अफसर थे। इस मुलाकात के बाद धीरे-धीरे उनके बीच प्यार की शुरुआत हुई। दोनों ने एक-दूसरे को समझने के लिए समय लिया और जल्दी ही यह महसूस किया कि वे एक-दूसरे के लिए बने हैं।

सुनीता विलियम्स का परिवार

सुनीता विलियम्स के पिता दीपक पंड्या का संबंध गुजरात के झूलासन से है। उन्होंने 1953 में गुजरात विश्वविद्यालय से इंटरमीडिएट साइंस (आई.एस.) की पढ़ाई पूरी की और 1957 में एम.डी. की डिग्री हासिल की। इसके बाद, वे अमेरिका चले गए, जहां उन्होंने क्लीवलैंड, ओहियो में मेडिसिन में इंटर्नशिप और रेजीडेंसी की। 1964 में, वे पंड्या केस वेस्टर्न रिजर्व यूनिवर्सिटी में एनाटॉमी विभाग में पोस्ट डॉक्टरल फेलो के रूप में शामिल हुए और देश भर के विभिन्न अस्पतालों और शोध केंद्रों में काम किया।

PunjabKesari

सुनीता विलियम्स की पहली अंतरिक्ष यात्रा

सुनीता विलियम्स ने 2006 में अपनी पहली अंतरिक्ष यात्रा की थी। उन्होंने स्पेस शटल डिस्कवरी पर उड़ान भरी थी और अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर गए थे। इस यात्रा के लिए उन्हें उनके पति माइकल विलियम्स का पूरा समर्थन और प्रोत्साहन मिला। माइकल ने हमेशा सुनीता को अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित किया था।

Related News