बीमारी कोई भी स्वास्थ्य के लिए अच्छी नहीं होती है। ऐसी ही कुछ बीमारियों के प्रति जागरुक करने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इन्हें मनाने की दिन भी निश्चित किए हैं। आज के दिन यानी की 28 जुलाई को पूरे विश्व में वर्ल्ड हेपिटाइटिस डे मनाया जाता है। यह समस्या लिवर से संबंधित होती है। वायरस के इंफेक्शन के कारण यह शरीर में फैल जाती है। इस बीमारी के कारण लीवर में सूजन आती है, जिसे हेपेटाइटिस कहा जाता है। लेकिन यह बीमारी फैलती कैसे हैं और इसके लक्षण क्या है। आज इसके बारे में आपको बताएंगे...
कितनी तरह का होता है हेपेटाइटिस
हेपेटाइटिस पांच तरह का होता है। हेपेटाइटिस ए, हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी, हेपेटाइटिस डी और हेपेटाइटिस ई। यह सारे अलग-अलग प्रकार के होते हैं।
हेपेटाइटिस के कारण
हेपेटाइटिस नामक बीमारी में आपके शरीर में इंफेक्शन हो जाता है। इसके अलावा कुछ और कारण भी हैं जिसके कारण यह बीमारी होती है। जैसे-
. कई दवाईयों के साइड इफेक्ट्स के कारण यह बीमारी हो सकती है।
. ज्यादा शराब का सेवन करने से भी हेपेटाइटिस हो सकता है।
. ऑटोइम्यून समस्या के कारण भी यह हो सकती है।
क्या है इसके लक्षण?
इस बीमारी के लक्षण शुरुआत में नजर नहीं आते, परंतु यह धीरे-धीरे बढ़ते जाते हैं। यदि इस बीमारी का इलाज समय पर न किया जाए तो हेपेटाइटिस लीवर सिरोसिस और हेपेटाइटिस कैंसर भी हो सकता है।
. पेट में ज्यादा दर्द होना।
. अचानक से वजन कम हो जाना ।
. बुखार और उल्टी होते रहना।
. पेट में सूजन का महसूस होना।
. भूख और प्यास न लगना।
. पेशाब का रंग गहरा हो जाना ।
. आंखों में पीलापन हो जाना।
कैसे बचें इस बीमारी से?
हेपेटाइटिस से बचने के लिए आप हमेशा स्ट्राइल इंजेक्शन(steryile injection) का इस्तेमाल ही करें।
. अपने रेजर और ब्लड का इस्तेमाल करें।
. यदि आप टैटू बनवा रहे हैं तो उस समय शरीर में किसी भी तरह के चुंभने वाले औजारों से भी सावधान ही रहें।
. अपने बच्चों को हेपेटाइटिस बी का टीका समय-समय पर लगवाते रहें।
. डॉक्टर की सलाह लेकर ही एंटीबॉडीज और इम्युग्लोब्युलिन का इंजेक्शन लें।