25 FEBTUESDAY2025 7:38:12 PM
Nari

फरवरी में यू-टर्न लेगा मौसम, फिर से कडाके की ठंड के लिए हो जाइए तैयार

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 31 Jan, 2025 10:05 AM
फरवरी में यू-टर्न लेगा मौसम, फिर से कडाके की ठंड के लिए हो जाइए तैयार

नारी डेस्क: अगर आप भी सोच रहे हैं कि ठंड अब चली गई है और गर्म कपड़े समेट दें तो अभी रूक जाइए। ठंड फिर से लौटने की तैयारी में है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे मौसम में काफी बदलाव आ जाएगा। कड़ाके की ठंड को झेलने के लिए फिर से  तैयार हो जाइए।

PunjabKesari

तापमान में होगा बदलाव

दरअसल हिमाचल प्रदेश के कई भागों में पांच दिन बारिश- हिमपात का पूर्वानुमान है। इस दौरान निचले पहाड़ी-मैदानी भागों में बारिश की संभावना है।  पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में यह बदलाव आएगा। 2 अगले 24 घंटों के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना है। इसके बाद, अगले 2-3 दिनों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है।

PunjabKesari

3 से 4 फरवरी को बारिश के आसार

दिल्ली, यूपी, बिहार, हरियाणा और राजस्थान में  3 से 4 फरवरी को झमाझम बारिश के आसार बन रहे हैं,  जिससे सूरज नदारद रहेगा और लोगों को ठंड का एहसास होगा।  मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में अगले कुछ दिनों तक ठंड का प्रकोप जारी रहेगा, ऐसे में  घने कोहरे और ठंडी हवाओं से लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। 

PunjabKesari
कश्मीर में ‘चिल्ला-ए-कलां' हुई समाप्त

वहीं कश्मीर में सर्दियों की सबसे कठोर अवधि मानी जाने वाली 40 दिवसीय ‘चिल्ला-ए-कलां' वीरवार को धूप के साथ समाप्त हो गई। इसके साथ ही दिन के अंत में बादल छाए रहने से बारिश होने की उम्मीद जगी है। ‘ इस शीतकाल में ‘चिल्ला-ए-कलां' के पहले ही दिन श्रीनगर में पारा शून्य से 8.5 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया था, जिसने 50 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। जनवरी के दूसरे पखवाड़े में अधिकतम तापमान सामान्य से पांच से सात डिग्री अधिक रहने के कारण कठोर सर्दियों की अवधि में दिन सामान्य से अधिक गर्म रहे।

Related News