होली के रंग में हर कोई रंगने वाला है मगर उससे पहले लड़कियां हमेशा की तरह फैशन के रंग में रंगी हुई है। इस त्यौहार पर भी लड़कियों का फैशन कही पीछे न रह जाए इसलिए हम आपके लिए लेटेस्ट फैशन टिप्स लाए है जो आपको होली के मौके पर सबसे स्टाइलिश और क्लासी दिखाएगा।
फ्लोरल ड्रेस
-एक तो स्प्रिंग सीजन का आगाज ऊपर से होली तो फ्लोरल का जादू बिखेरना तो बनता ही है।
अनारकली के साथ प्लाजो
अनारकली का क्रेज आज भी उतना ही देखा जाता है जितना पहले देखा जाता था। मगर अब अनारकली के साथ एक ट्विस्ट तो जरूर होना चाहिए और वो काम करेगा एक स्टाइलिश प्लाजो।
'बलम पिचकारी' लुक
'बलम पिचकारी' वाला गाना तो आपको याद ही होगा, दीपिका का वो लुक कौन भूला सकता है ? तो आप भी इस होली लाल शर्ट और हॉटपैंट तरी कर सकते है।
प्रिंटेड ड्रेस
आजकल प्रिंटेड ड्रेस का देखने को मिल रहा है। अब ईशा अंबानी की पार्टी की ही बात ले लीजिए। इनकी सबसे अच्छी बात यह है कि इन कपड़ों पर रंग गिरा हुआ कम नजर आता है ।
या तो सफेद या रंगो का ढेर
सफ़ेद रंग होली पर इसलिए पहना जाता है क्योंकि आपको होली के रंग में जो रंगना है मगर आप मल्टी-कलर भी पहन सकती है।
साड़ी क्यों रहे पीछे?
होली पर अगर किसी के घर जाना हैं तो आप साड़ी पहन कर जा सकते है। प्लेन साड़ी के साथ ब्रोकेड या कढ़ाई वाले ब्लाउज भी एक अच्छा ऑप्शन है।
जींस के साथ कुर्ती
-जींस के साथ कुर्ती पहनना बहुत अच्छा ऑप्शन है।
जैकेट से करें सबको इम्प्रेस
-लेंगिंग के साथ शॅार्ट कुर्ता या टॉप पहनकर आप उसपर जैकेट जरूर पहने यह आपको होली कूल लुक देगा।
पटियाला सूट
अगर आपको होली पर अपना स्वैग दिखाना है तो सूट पटियाला और शाही लुक जरूर ट्राई करना चाहिए।
इंडो-वेस्टर्न ड्रेस
अगर आपको ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों लुक बेहद पसंद है तो ट्राई करें इंडो-वेस्टर्न ड्रेस।