05 DECFRIDAY2025 10:03:34 PM
Nari

दुपट्टे पर पंजे, कलीरों में जानवरों की तस्वीरें...  बेजुबानों को स्पेशल  ट्रिब्यूट देने वाली इस दुल्हन को हमारा सलाम

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 01 Mar, 2025 05:32 PM
दुपट्टे पर पंजे, कलीरों में जानवरों की तस्वीरें...  बेजुबानों को स्पेशल  ट्रिब्यूट देने वाली इस दुल्हन को हमारा सलाम

नारी डेस्क: शादी दो आत्माओं और परिवारों का एक खूबसूरत मिलन है। यह सुनहरा मौका इंसान की जिंदगी में एक ही बार आता है, ऐसे में इंसान इसे यादगार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। आज हम आपको ऐसी दुल्हन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी शादी को इंसान ही नहीं जानवर भी याद रखेंगे। उन्होंने बेजुबानों को ट्रिब्यूट देने के लिए जो किया वह काबीले तारीफ था। 

 

हम बात कर रहे हैं  देहरादुन-आधारित चैरिटी हीलिंग साठी के संस्थापक मुग्धा खत्री की, उनका विशेष दिन उन लोगों की उपस्थिति के बिना पूरा नहीं हुआ, जिन्हें वह अपने जीवन को समर्पित करती है। मुग्धा सालों से  बीमार, घायल और विशेष-जरूरतों वाले जानवरों को आश्रय और चिकित्सा सहायता प्रदान कर रही है, ऐसे में वह अपनी शादी के खास मौके पर उन्हें कैसे भूल सकती थी। 

PunjabKesari

उनकी शादी न केवल अपने परिवार और दोस्तों के लिए बल्कि अपने प्यारे साथियों के लिए भी प्यार का उत्सव थी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ दिन पहले एक वीडियो शेयर किया है जिसमें  मुख्य हाईलाइट उनके रेस्क्यू किए गए जानवर ही थे। वीडियो में देखा गया कि उनकी शादी की चुन्नी में कुत्तों और बिल्लियों के छोटे पंजे प्रिंट किया गया।  उनके कलीरे में सभी जानवर बने हैं और कई के तो नाम भी लिखे हुए हैं।

PunjabKesari
मुग्धा का रिंग बियरर (अंगूठी लेकर आने वाला)कोई और नहीं बल्कि पहला रेस्क्यू किया डॉग टारजन था जिसने सभी का ध्यान खींच लिया। इतना ही नहीं उनके पति मयंक ने भी बारात के दौरान तख्ती लेकर पालतू जानवरों को खरीदने की नहीं बल्कि रेस्क्यू किए जानवरों को पालने की सलाह दी है। उन्होंने साथ ही शादियों में घोड़ों को इस्तेमाल करने की प्रथा पर भी रोक लगाने की अपील की है। इस दूल्हा- दूल्हन के इस शानदार कदम की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। 
 

Related News