
नारी डेस्क: ठंड के मौसम में घर को गर्म रखने के लिए हीटर चलाना ही एकमात्र तरीका नहीं है। कुछ सिंपल और स्मार्ट हैक्स अपनाकर आप बिना हीटिंग के भी अपने घर को इस मौसम में ज्यादा गर्म और आरामदायक बना सकते हैं और इसके लिए कई बार सिर्फ फर्नीचर की जगह बदलना ही काफी होता है । चलिए जानते हैं बिना हीटर घर को गर्म रखने के आसान तरीके

फर्नीचर को दीवारों से थोड़ा आगे रखें
सोफा, बेड या अलमारी अगर ठंडी बाहरी दीवार से सटे हों तो ठंड ज्यादा महसूस होती है। इन्हें दीवार से 2–3 इंच आगे कर दें। इससे ठंडी हवा का असर कम होता है और कमरा गर्म लगता है।
खिड़कियों के सामने भारी फर्नीचर न रखें
खिड़की से धूप आती है अगर सामने भारी सोफा या कैबिनेट रखा है, तो धूप रुक जाती है। दिन में धूप आने दें, शाम को परदे बंद करें। दिन में हल्के परदे हटाकर धूप अंदर आने दें। शाम होते ही मोटे या थर्मल परदे लगा दें। इससे गर्म हवा अंदर और ठंडी हवा बाहर रहती है।
फर्श को ढकें
ठंडी फर्श ठंड बढ़ाती है, इस पर कारपेट, दरी या मोटे मैट बिछाएं। पैंरों से ठंड कम होगी और कमरा गर्म रहेगा। दरवाजे के नीचे डोर ड्राफ्ट स्टॉपर या मोटा कपड़ा रखें इससे ठंडी हवा अंदर नहीं आएगी। फैब्रिक वॉल हैंगिंग मोटे पर्दे या टेपेस्ट्री से दीवारों से आने वाली ठंड को रोक सकते हैं।

बेड और सोफे की पोजिशन बदलें
इन्हें खिड़की या दरवाजे से सीधे सामने न रखें कोने में या अंदर की दीवार के पास रखें। ड्राफ्ट (ठंडी हवा) से बचाव होता है।ध्यान रखें घर की गर्माहट सिर्फ तापमान से नहीं, स्पेस प्लानिंग से भी तय होती है।”