सर्दियों में वेडिंग हो तो आउटफिट को लेकर कंफ्यूजन रहती है। लड़कियों को समझ नहीं आता कि वो ऐसा कौन सा आउटफिट सेलेक्ट करें जिसमें वह स्टाइलिश के साथ-साथ गॉर्जियस भी दिख सकें। ऐसे में वेलवेट आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकती है। वेल्वेट को स्टाइलिश और स्पेशल दिखने के लिए आप इस तरह के आउटफिट को ट्राई कर सकते हैं। सर्दियों की शादी में स्टाइलिश दिखने के लिए आप इस तरह के आउटफिट ट्राई कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में...
लहंगा
इस मौसम में वेलवेट लहंगा एक बेस्ट ऑप्शन रहेगा। वेडिंग रिसेप्शन, ब्राइडसमेड लुक या वेडिंग के लिए यह चॉइस सबसे अच्छी रहेगी। कियारा अडवाणी के जैसे ब्लू लहंगे के साथ ओपन हेयर लुक और सॉफ्ट मेकअप के साथ अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं।
साड़ी
विंटर्स में साड़ी एक परफेक्ट चॉइस है। खासकर वेलवेट साड़ी आप सर्दियों की वेडिंग में ट्राई कर सकते हैं। काजोल की यह साड़ी ब्लू और रेड के कॉम्बिनेशन के साथ एकदम बेस्ट रहेगी। साथ में लाइट मेकअप लुक और ओपन हेयर्स के साथ आप अपना लुक कंप्लीट कर सकते हैं।
वेस्टर्न ड्रेस
वेस्टर्न ड्रेस भी आप वेलवेट लुक में ट्राई कर सकते हैं। ग्रीन वेस्टर्न ड्रेस और कर्ली हेयर लुक के साथ आप विंटर वेडिंग में और भी ज्यादा गॉर्जियस दिख सकती हैं।
सूट
विंटर वेडिंग में अगर आप कम्फर्टेबल लुक चाहती हैं तो वेलवेट सूट एक परफेक्ट चॉइस हो सकता है। सिंपल एफर्टलेस रिच और ग्रैंड लुक के लिए आप वेलवेट का सूट ट्राई कर सकती हैं। सिंपल सॉबर मेकअप और अपना पसंदीदा हेयरस्टाइल के साथ आप अपना लुक कंप्लीट कर सकते हैं।
स्टाइलिश लहंगा चौली
मीरा राजपूत के जैसे लॉन्ग चौली और लहंगे के साथ आप विंटर वेडिंग में ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ हाई पोनी और मिनिमल मेकअप के साथ आप शादी में और भी गॉर्जियस दिख सकती हैं।
गाउन
वेलवेट का गाउन आप बैचलरेट पार्टी या सगाई पार्टी के फंक्शन में ट्राई कर सकती हैं। ओपन हेयर लुक और डॉर्क मेकअप के साथ आप पार्टी में और भी गॉर्जियस दिख सकती हैं।
शरारा सूट
वेलवेट सूट में आप शरारा सूट भी विंटर वेडिंग के लिए चूज कर सकती हैं। रॉयल और फैब्रिक के क्लासी लुक के साथ आप पार्टी में और भी ज्यादा गॉर्जियस दिख सकती हैं।
वेलवेट ड्रेस
वेलवेट ड्रेस आप विंटर वेडिंग के लिए ट्राई कर सकते हैं। सिंपल और सॉबर लुक के साथ आप पार्टी में गॉर्जियस दिख सकती हैं। वेलवेट की इस तरह की ड्रेस आपके लुक को चार-चांद लगा देगी।