26 DECTHURSDAY2024 6:08:42 PM
Nari

Skin Care: ग्लोइंग स्किन के लिए चेहरे पर इस्तेमाल करें टोमेटो फेसपैक

  • Edited By palak,
  • Updated: 24 Aug, 2022 01:52 PM
Skin Care: ग्लोइंग स्किन के लिए चेहरे पर इस्तेमाल करें टोमेटो फेसपैक

हर महिला चाहती है कि उसका चेहरा साफ रहे। चेहरे को साफ-सुथरा, दाग-धब्बों से राहत पाने के लिए कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी इस्तेमाल करती हैं, परंतु चेहरे पर नैचुरल निखार नहीं आ पाता। धूल, मिट्टी प्रदूषण और गंदगी के कारण भी त्वचा पर पिपंल्स, दाग-धब्बे और झाइयां जैसी समस्याएं भी होने लगती हैं। इन सब समस्याओं से राहत पाने के लिए आप ब्यूटी प्रोडक्ट्स ही नहीं बल्कि कुछ घरेलु नुस्खे भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आप टमाटर से बना फेस पैक इस्तेमाल चेहरे पर इस्तेमाल कर सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि आप टमाटर में क्या-क्या चीजें मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं...

PunjabKesari

पिगमेंटेशन से राहत पाने के लिए फेसपैक

आप चेहरे की पिगमेंटेशन दूर करने के लिए टमाटर से बना फेसपैक इस्तेमाल कर सकते हैं। टमाटर आपकी त्वचा को डीप क्लीन करके बैक्टीरिया से फ्री रखने में सहायता करेगा। टमाटर में आप चीनी मिलाकर फेसपैक के रुप में इस्तेमाल कर सकते हैं। चीनी आपकी त्वचा का पीएच बैलेंस बनाए रखने में मदद करती है। आप दोनों चीजों से बना पैक त्वचा पर लगा सकते हैं। इससे पिगमेंटेशन की समस्या से राहत मिलेगी। 

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल 

. सबसे पहले आप टमाटर और चीनी को मिक्स कर लें। 
. फिर इन दोनों चीजों से एक पेस्ट तैयार कर लें। 
. पेस्ट 15-20 मिनट के लिए त्वचा पर लगाएं। 
. सूखने के बाद चेहरा धो लें। 

इंस्टेंट ग्लो के लिए फेस पैक 

आप चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो लाने के लिए इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। टमाटर में पाया जाने वाला लाइकोपीन नामक तत्व त्वचा के डैमेज सेल्स को रिपेयर करने में सहायता करता है। 

सामग्री 

टमाटर - 2-3
बेसन - 2 चम्मच 
शहद - 4 बूंदें। 

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल 

. सबसे पहले आप टमाटर में से बीज निकाल लें। 
. इसके बाद एक बर्तन में बेसन और थोड़ा सा शहद मिलाएं। 
. दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स करें। 
. इसके बाद टमाटर पर दोनों चीजें लगाकर चेहरे पर स्क्रब करें। 
. 10 मिनट तक चेहरे की मसाज करें। 
. उसके बाद 5 मिनट के लिए स्क्रब चेहरे पर लगा रहने दें। 
. तय समय के बाद चेहरा सादे पानी से धो लें। 

मुहांसों के लिए फेसपैक

एवोकाडो में विटामिन-ए, सी और ई जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, यह सारे पोषक तत्व आपकी त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं। विटामिन-ए आपकी त्वचा को मुहांसों से बचाने में मदद करेगा। 

सामग्री 

एवोकाडो - 2 चम्मच 
टमाटर - 1 

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल

. सबसे पहले टमाटर और एवोकाडो को छीलकर इससे पेस्ट तैयार कर लें। 
. दोनों चीजों से तैयार किया गया पेस्ट चेहरे पर 10-15 मिनट के लिए लगाएं। 
. तय समय के बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। 
. आपके चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो आएगा। 


 

Related News