20 APRSATURDAY2024 11:49:09 AM
Nari

इन घरेलू तरीकों से करें प्रेग्नेंसी टेस्ट

  • Updated: 16 Jun, 2018 04:28 PM
इन घरेलू तरीकों से करें प्रेग्नेंसी टेस्ट

प्रेग्नेंट होना महिलाओं के लिए बहुत खुशी की बात होती है। वह प्रेग्नेंसी टेस्ट के लिए कई तरह के किट इस्तेमाल करती हैं लेकिन वह जगह कुछ घरेलू चीजों से भी टेस्ट कर सकती है। केमिकल फ्री इन चीजों से किसी तरह का नुकसान भी नहीं होता और इसकी रिपोर्ट भी बिल्कुल सही होती है। पहले समय में लोग इन घरेलू चीजों से ही प्रेग्नेंसी टेस्ट करते थे। आइए जानिए कैसे घरेलू चीजों से कैसे करें प्रेग्नेंसी टेस्ट?

1. चीनी का इस्तेमाल
चीनी हर घर की रसोई में बड़ी आसानी से मिल जाती है। इससे आप बिना पैसे खर्च किए घर पर प्रेग्नेंसी टेस्ट कर सकती है।

इस तरह करें टेस्ट
इसके लिए सुबह उठते ही कटोरी में 3 चम्मच यूरिन लें और उसमें 1 चम्मच चीनी डाल कर ऐसे ही रख दें। अगर कुछ समय बाद चीनी के गुच्छे बन जाए तो समझें कि आप प्रेगंनेंट है और अगर चीनी घुल जाए तो आप प्रेग्नेंट नहीं है।

2. टूथपेस्ट का इस्तेमाल 
टूथपेस्ट की थोड़ी-सी मात्रा से आप बड़ी आसानी से प्रेग्नेंसी टेस्ट कर सकती है।

इस तरह करें टेस्ट
इसके लिए कटोरी में टूथपेस्ट की मात्रा के अनुसार यूरिन डालें और इसे मिलाएं। अगर टूथपेस्ट का रंग नीला हो जाए तो समझें आप प्रेग्नेंट है।

3. सरसों का पाउडर
जब आपने पीरियड्स मिस कर दिए हो तो इस घरेलू उपाय को करें।

इस तरह करें टेस्ट
इस उपाय को करने के लिए बाथटब में गर्म पानी लें। फिर उसमें ताजा सरसों का पाउडर डालें और इसे हाथ से अच्छी तरह मिलाएं। फिर इसमें अपने आप को 40 मिनट तक भिगो कर रखें और फिर बाहर निकल जाएं। अगर आपको 1-2 दिन में पीरियड्स न हो तो समझ लें आप प्रेग्नेंट है। 


 

Related News