22 NOVFRIDAY2024 11:59:06 PM
Nari

Skin Benefits: चेहरे में आएगा निखार, इस्तेमाल करें इमली की पत्तियों से बना Facepack

  • Edited By palak,
  • Updated: 26 May, 2022 12:38 PM
Skin Benefits: चेहरे में आएगा निखार, इस्तेमाल करें इमली की पत्तियों से बना Facepack

स्वाद में खट्टी-मीठी इमली आपकी सेहत के साथ-साथ स्किन के लिए भी बहुत ही फायदेमंद होती है। इमली की पत्तियों का इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा के दाग-धब्बे , झुर्रियां और त्वचा संबंधी बाकी समस्याएं दूर होती हैं। इसके अलावा भी इमली के पत्ते त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं। तो चलिए आपके बताते हैं कि इससे होने वाले स्किन बेनिफिट्स के बारे में ...

PunjabKesari

त्वचा को रखती हैं हाइड्रेट 

त्वचा की नमी बनाए रखने में इमली की पत्तियां बहुत ही फायदेमंद होती हैं। इसमें पाए जाने वाले एंटीसेप्टिक गुण त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं। इमली और पपीते के पल्प से बना फेस पैक त्वचा में निखार लाने में मदद करते हैं। 

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल 

. सबसे पहले आप इमली की पत्तियों को पीस लें। 
. फिर इसमें थोड़ा सा पपीते का पल्प मिलाएं। 
. दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स करके चेहरे पर लगा लें। 
. 15-20 मिनट के बाद आप चेहरे की हल्के हाथों से मसाज करें।   
. फिर चेहरे को सादे पानी से धो लें। 

दाग-धब्बे दूर करें 

आप त्वचा के दाग-धब्बे दूर करने के लिए इमली की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इसकी पत्तियों से बना पेस्ट चेहरे पर लगा सकते हैं। आप पेस्ट में शहद और बेसन भी मिला सकते हैं। शहद में पाए जाने वाले तत्व आपकी त्वचा को मॉइश्चराइज करने में मदद करते हैं। वहीं बेसन में पाए जाने वाले तत्व त्वचा की रंगत निखारने में मदद करते हैं। 

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल 

. सबसे पहले आप इमली की पत्तियों को पीस लें। 
. पत्तियों को पीस कर उसमें शहद और बेसन मिलाएं। 
. तीनों चीजों को अच्छे से मिला लें और फिर चेहरे पर लगाएं। 
. 15-20 मिनट के बाद आप चेहरे को अच्छे से धो लें। 

 रंगत निखारे

आप त्वचा की रंगत निखारने के लिए इमली की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल 

. सबसे पहले आप इमली की पत्तियों का रस निकाल लें। 
.  फिर इमली की पत्तियों में थोड़ा सा नींबू मिलाएं। 
. दोनों चीजों को अच्छे से मिला लें। 
. फिर पेस्ट को अपने चेहरे पर 10-15 मिनट के लिए लगाएं। 
. तय समय के बाद चेहरा सादे पानी से धो लें। 

फाइन लाइंस और झूर्रियों के लिए

आप इमली की पत्तियों का इस्तेमाल फाइन लाइंस और झूर्रियां कम करने के लिए भी कर सकते हैं। यह आपकी त्वचा पर निखार लाने में मदद करेंगे। आप इमली की पत्तियों,दही और बेसन का प्रयोग भी कर सकते हैं। दही में पाया जाने वाला लैक्टिक एसिड त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है।  वहीं बेसन आपकी रंगत को निखारने में मदद करेगा।   इस पैक से आपकी त्वचा जवां और खूबसूरत दिखेगी। 

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल 

. सबसे पहले आप इमली की पत्तियों को पीस लें। 
. फिर इसमें ताजी दही और बेसन मिलाएं। 
. तीनों चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें। 
. फिर पैक को 15-20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं। 
. तय समय के बाद चेहरे को सादे पानी से धो लें। 

नोट: यदि आपको इमली से एलर्जी है तो डॉक्टर की सलाह लेकर ही इसे चेहरे पर इस्तेमाल करें। 


 

Related News