महिलाएं चेहरे का ग्लो बरकरार रखने के लिए क्या-क्या नहीं करती। कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स स्किन पर लगाती हैं लेकिन फिर भी त्वचा पर ग्लो नहीं आ पाता । इसके अलावा कैमिकल युक्त प्रोडक्ट त्वचा को भी नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में आप कुछ घरेलू नुस्खों के जरिए त्वचा का ग्लो बरकरार रख सकते हैं। केले का इस्तेमाल स्किन पर करके आप त्वचा में चमक ला सकते हैं। इसमें मौजूद मॉइश्चराइजिंग गुण त्वचा को नमी देने में मदद करते हैं। इसके अलावा इसे विटामिन-ए और सी का बहुत अच्छा स्त्रोत माना जाता है ऐसे में यह त्वचा के दाग-धब्बे और मुंहासे दूर करने में भी सहायता करता है। यह हर तरह की स्किन टाइप को सूट कर जाता है। तो चलिए आपको बताते हैं कि आप चेहरे पर कैसे इसका इस्तेमाल कर सकते हैं...
बेसन के साथ
आप केले को बेसन के साथ मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं। इससे चेहरे के दाग-धब्बे और डॉर्क स्पॉट्स भी दूर होंगे।
सामग्री
पपीता मैश किया हुआ - 3 चम्मच
बेसन - 2 चम्मच
नींबू का रस - 2 चम्मच
कैसे करें इस्तेमाल?
. सबसे पहले आप एक कटोरी में मैश किया हुआ केला डालें।
. फिर इसमें बेसन और नींबू का रस मिलाकर अच्छे से मिक्स करें।
. सारी चीजों को अच्छे से मिक्स करके तैयार पेस्ट चेहरे पर लगाएं।
. 10-15 मिनट बाद चेहरा सादे पानी से धो लें।
दूध के साथ
दूध के साथ केला चेहरे पर लगाने से आपकी स्किन ग्लोइंग और खूबसूरत बनेगी। यह दोनों चीजें आपकी स्किन को एक्सफोलिएट करने में मदद करेगी।
सामग्री
कच्चा दूध - 2 चम्मच
मैश किया हुआ केला - 3 चम्मच
कैसे करें इस्तेमाल?
. सबसे पहले एक कटोरी में मैश किया हुआ केला डालें।
. फिर इसमें कच्चा दूध डालकर मिश्रण को मिक्स कर लें।
. मिक्स करके 15-20 मिनट के लिए इसे चेहरे पर लगाएं।
. तय समय बाद चेहरा सादे पानी से धो लें।
एवोकाडो के साथ
चेहरे की टैनिंग दूर करने के लिए आप केला एवोकाडो के साथ मिलाकर लगा सकते हैं। इससे स्किन टैनिंग से भी बचेगी और त्वचा को पर्याप्त पोषण भी मिलेगा।
सामग्री
केला मैश किया हुआ - 2 चम्मच
एवोकाडो मैश किया हुआ - 2 चम्मच
विटामिन-ई ऑयल - 1 चम्मच
कैसे करें इस्तेमाल?
. सबसे पहले एक कटोरी में मैश किया हुआ केला और एवोकाडो डालें।
. दोनों चीजों को मिक्स करें और इसमें विटामिन-ई का ऑयल डाल दें।
. इसके बाद तैयार पेस्ट चेहरे पर लगाएं।
. 5-10 मिनट बाद चेहरा सादे पानी से धो लें।
. नियमित इस्तेमाल से स्किन पर चमक आने लगेगी।
दही के साथ
केला दही के सात भी आप चेहरे पर लगा सकते हैं। इससे झुर्रियां, फाइन लाइंस जैसी समस्याओं से छुटाकारा मिलेगा। केला और दही आपकी स्किन को फ्री रेडिकल्स से बचाएंगे और इस मास्क का इस्तेमाल करने से बढ़ती उम्र के लक्षण भी कम होंगे।
सामग्री
केला मैश किया हुआ - 2 चम्मच
दही - 2 चम्मच
कैसे करें इस्तेमाल?
. सबसे पहले मैश किया हुआ केला एक कटोरी में डालें।
. फिर इसमें दही मिक्स करें और तैयार पेस्ट चेहरे पर लगाएं।
. 10-15 मिनट बाद चेहरा सादे पानी से धो लें।