28 APRSUNDAY2024 6:06:04 AM
Nari

गर्मियों में चेहरे पर निखार पाने के लिए इस्तेमाल करें Chikoo Facepack

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 11 Apr, 2022 04:56 PM
गर्मियों में चेहरे पर निखार पाने के लिए इस्तेमाल करें Chikoo Facepack

चमकता चेहरा हर किसी को बहुत ही भाता है। महिलाएं ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए बहुत से ब्यूटी प्रोडक्टस का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन ज्यादा चीजें इस्तेमाल करने से भी चेहरे की रंगत पर बहुत ही गहरा असर पड़ता है। गर्मियों में बाजार में बहुत से फल मिलते हैं जो आपकी सेहत के साथ-साथ चेहरे के लिए भी बहुत ही फायदेमंद होते हैं। चीकू भी गर्मियों के फलों में  इस्तेमाल किया जाता है। आप चीकू से बना फेसपैक चेहरे के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं इसको इस्तेमाल करने के तरीके...

PunjabKesari

चीकू के फायदे

चीकू एक मीठा फल है। इसमें बहुत सारे पोषक तत्व मौजूद होते हैं। यह बहुत ही आसानी से पच जाता है और सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद भी होता है। इसमें ग्लूकोज बहुत ही अधिक मात्रा में पाया जाता है। एंटीऑक्सीडेंट्स और खनिजों से भरपूर होने के कारण ये आपकी स्किन के लिए भी बहुत ही फायदेमंद होता है। इसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा, ऊर्जावान और चमकदार रहेगी। 

चीकू फेस पैक बनाने की विधि

सामग्री  

दूध    -  2 चम्मच
चीकू  - 3 
शहद  - 1 चम्मच

PunjabKesari

बनाने की विधि

. फेसपैक बनाने के लिए चीकू को अच्छे से मैश कर लें और उसमें शहद मिलाएं। 
. सारी सामग्री को आपस में मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। 
. उसके बाद इसे चेहरे और गर्दन पर इस्तेमाल करें 
. 15-20 मिनट लगे रहने के बाद चेहरे को पानी से धो लें। 
. हफ्ते में 2-3 बार चेहरे पर पैक का इस्तेमाल करें। 

चीकू फेस स्क्रब 

सामग्री 

चीकू - 2 
चीनी - 1 चम्मच
शहद - 2 चम्मच

PunjabKesari

बनाने की विधि

.सबसे पहले किसी बर्तन में चीकू को अच्छे से मैश करके रख लें। 
. फिर उसमें चीनी, शहद मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लें। 
. मिश्रण को  चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें।   
. 15-20 मिनट चेहरे पर लगाने के बाद चेहरे को अच्छे से धो लें। 

PunjabKesari

अच्छे परिणाम पाने के लिए हफ्ते में 2 बार इस फेसपैक का इस्तेमाल करें। 


 

Related News