नारी डेस्क: मां के दूध का कर्ज भला चुका पाया है कोई जो मां अपने बच्चे के लिए कर सकती है वह पूरी दुनिया में कोई नहीं कर सकता , तभी तो मां को भगवान का दूसरा रूप कहा गया है। आज हम आपको ऐसी मां के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने खुद के नहीं बल्कि सैकड़ों बच्चों को अपना दूध पिलाकर कमाल कर दिखाया। उन्होंने 2600 लीटर ब्रेस्ट मिल्क दान कर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया।
महिला ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड
दरअसल, टेक्सास निवासी इस महिला ने जरूरतमंदों को आश्चर्यजनक रूप से 2,645.58 लीटर की आपूर्ति करके सबसे बड़े व्यक्तिगत स्तन दूध दान करके अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 36 साल की ओगलट्री ने पहले 2014 में 1,569.79 लीटर के दान के साथ गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था, और अब उन्होंने अपनी उपलब्धि को पार कर लिया है। मदर्स मिल्क बैंक ऑफ नॉर्थ टेक्सास के अनुसार, एक लीटर ब्रेस्ट मिल्क समय से पहले जन्म लेने वाले बच्चों के लिए फायदेमंद होता है। ऐसे में एलिसा द्वारा दान किए गए ब्रेस्ट मिल्क से 350,000 से अधिक शिशुओं को मदद मिल सकती है।
लाखों बच्चों की कर चुकी है मदद
साल 2014 में भी एक बार उन्होंने सबसे अधिक ब्रेस्ट मिल्का दान करने का रिकॉर्ड बनाया था। इसके बाद एक बार फिर से एलिसा ने 2,600 लीटर से अधिक स्तन दूध दान करके अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। साल 2014 में, ओगलट्री को 1,569.79 लीटर पानी दान करने के बाद गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड से मान्यता मिली थी। एलिसे के 2 और बच्चे हैं, इसके अलावा वे बतौर सरोगेट मदर दूसरों के लिए बच्चा पैदा कर रही हैं।
महिलाओं को करना चाहती है जागरूक
ओगलट्री ने अपनी एक इंटरव्यू में कहा- 'मेरा दिल बड़ा है, लेकिन मेरे पास ज्यादा पैसे नहीं हैं लेकिन दूध का दान करना एक ऐसा तरीका था जिससे मैं कुछ वापस दे सकती थी। उन्होंने कहा-"अगर प्रति औंस तीन का आंकड़ा सही है, तो मैंने 350,000 से ज़्यादा शिशुओं की मदद की है। यह रिकॉर्ड सिर्फ 89,000 औंस के लिए है, लेकिन मैंने टिनी ट्रेजर्स को लगभग 37,000 औंस और शायद अपने करीबी दोस्तों को भी कुछ सौ औंस की मदद की है."। अब वे स्तनपान कराने वाली अन्य महिलाओं को जागरुक करना चाहती हैं जो इस अभियान में अपना योगदान दे सकें.
कौन स्टोर कर सकता है ब्रेस्ट मिल्क?
ब्रेस्ट मिल्क को सुरक्षित तरीके से स्टोर करना बहुत महत्वपूर्ण है, खासकर तब जब मां कामकाजी हो या किसी कारणवश शिशु के पास न हो। इसके लिए मां खुद ब्रेस्ट मिल्क को पंप करके स्टोर कर सकती हैं। पंपिंग के लिए मैनुअल या इलेक्ट्रिक ब्रेस्ट पंप का इस्तेमाल किया जा सकता है। परिवार के अन्य सदस्य, जैसे पिता या दादी, ब्रेस्ट मिल्क स्टोर करने में मदद कर सकते हैं, यदि उन्हें सही तरीके से निर्देश दिए गए हों।
कहां और कितने समय तक किया जा सकता है स्टोर
कमरे के तापमान पर (25°C तक): 4 घंटे तक स्टोर किया जा सकता है। फ्रिज में (4°C से कम): 4 दिन तक स्टोर कर सकते हैं। डीप फ्रीजर में (-18°C या उससे कम): 6 महीने तक ब्रेस्ट मिल्क को सुरक्षित रखा जा सकता है। हर बैग या बोतल में लगभग 60-120 ml ही रखें ताकि जरूरत के अनुसार मिल्क को ही गर्म किया जा सके और व्यर्थ न जाए। फ्रिजर में रखते समय कंटेनर में थोड़ी जगह खाली छोड़ दें, क्योंकि मिल्क जमने पर फैलता है। फ्रीजर में स्टोर ब्रेस्ट मिल्क को फ्रिज में डीफ्रॉस्ट कर सकते हैं। एक बार डीफ्रॉस्ट करने के बाद इसे 24 घंटे के भीतर ही उपयोग करें।