22 NOVFRIDAY2024 1:43:44 PM
Nari

उर्मिला मातोंडकर ने सीबीआई पर साधा निशाना, दाभोलकर हत्याकांड को किया याद

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 21 Aug, 2020 06:07 PM
उर्मिला मातोंडकर ने सीबीआई पर साधा निशाना, दाभोलकर हत्याकांड को किया याद

सीबीआई को सुशांत केस की मंजूरी मिलने के बाद से फैंस को अब उम्मीद है कि जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी। वहीं कई स्टार्स ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को सपोर्ट किया है। अब इस बीच बाॅलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने सोशल मीडिया पर सुशांत केस को लेकर सीबीआई पर निशाना साधा है। 

PunjabKesari

अपने ट्विटर अकाउंट से उर्मिला ने ट्वीट कर लिखा, 'सीबीआई 7 साल के बाद भी नरेंद्र दाभोलकर हत्याकांड के पीछे के मास्टरमाइंड तक पहुंचने में विफल रही है। लेकिन अब ऐसे लोगों की आवाज मजबूत होगी। आज सभी आवाज़ों को याद करती हूं, जिनकी वजह से उनकी हत्या की गई थी गोविंद पानसरे, कलबुर्गी, गौरी लंकेश।' 

 

आपको बता दें डाॅक्टर नरेंद्र दाभोलकर लोगों को अंधविश्वास के खिलाफ जागरूक करते थे। साल 1989 में उन्होंने महाराष्ट्र अंधविश्वास निर्मूलन समिति भी बनाई थी। उन्हें कई बार जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। एक दिन 20 अगस्त 2013 को पुणे में सुबह के समय जब वह टहल रहे थे तो उन्हें गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई थी।

Related News