21 DECSATURDAY2024 10:11:46 AM
Nari

टीवी एक्ट्रेस सेजल शर्मा ने की आत्महत्या, राजस्थान में हुआ संस्कार

  • Edited By khushboo aggarwal,
  • Updated: 26 Jan, 2020 10:56 AM
टीवी एक्ट्रेस सेजल शर्मा ने की आत्महत्या, राजस्थान में हुआ संस्कार

बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री की दुनिया दूर से देखने में जितनी अच्छी लगती है अंदर से उतनी ही खराब और दुख भरी है। वहीं दिल तो हैप्पी है जी फेस एक्ट्रेस सेजल शर्मा के फैंस के लिए दुख की बात है कि सेजल ने शनिवार तड़के 4 को मुंबई में अपने घर रॉयल नेस्ट बिल्डिंग में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं उन्होंने अपने सुसाइड नोट में मौत की वजह निजी कारण बताया है। 

 

PunjabKesari

वहीं खबरों के अनुसार सेजल के पिता की तबीयत ठीक नहीं थी जिस कारण वह मानसिक तनाव से गुजर रही थीं। उसके पिता काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे। 30 साल की सेजल उदयपुर ( राजस्थान) की रहने वाली थीं। माता पिता की इच्छा न होते हुए भी वह मुंबई आई और एक्टिंग करियर शुरु किया। सेजल का परिवार उसके एक्टिंग से खुश नही थे। वहीं सेजल ने स्टार प्लस के शो दिल तो हैप्पी है जी में सिम्मी खोसला का किरदार निभाया था।

PunjabKesari

सेजल न केवल टीवी सीरियल बल्कि वेब सीरिज, आमिर खान के साथ एक एड और अन्य कई विज्ञापनों में काम कर चुकी है। सेजल का अंतिम संस्कार उनके घर राजस्थान में हुआ है। 

आत्महत्या की खबर पर लोगों को हुई कन्फ्यूजन 

PunjabKesari

टीवी इंडस्ट्री में कई बार एक नाम के दो लोग होते लेकिन टीवी इंडस्ट्री में न केवल नाम बल्कि एक ही सरनेम की एक्ट्रेस है। जिस कारण सेजल शर्मा की आत्महत्या खबर सुन कर लोग दूसरी सेजल शर्मा को श्रद्धाजंलि देने लग गाए थे। जिस के बाद उन्होंने खुद ट्वीट कर अपने जिंदा होने की खबर दी। बता दें जिस अभिनेत्री ने आत्महत्या की है उनके नाम की स्पेलिंग Sejal Sharma। वहीं जिस अभिनेत्री ने ट्वीट किया है उनके नाम की स्पेलिंग Sezal Sharma है।
 

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें

Related News