17 SEPTUESDAY2024 3:27:29 AM
Nari

टीवी एक्टर विकास सेठी का हार्ट अटैक से निधन, 48 साल की उम्र में अचानक मौत

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 08 Sep, 2024 02:39 PM
टीवी एक्टर विकास सेठी का हार्ट अटैक से निधन, 48 साल की उम्र में अचानक मौत

नारी डेस्क: टीवी इंडस्ट्री से एक दुखद और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। प्रसिद्ध टीवी एक्टर विकास सेठी, जिनकी उम्र केवल 48 वर्ष थी, का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। उनका निधन एक गहरी शोक की लहर छोड़ गया है, न केवल उनके परिवार के बीच, बल्कि पूरे टीवी जगत में भी।बट्स दे कि विकास सेठी ने साल 2000 के में अपने अभिनय की दमदार छाप छोड़ी थी, खासकर 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' और 'कसौटी जिंदगी की' जैसे हिट सीरियल्स के माध्यम से। उनके इस अचानक और असामयिक निधन से उनके फैंस और इंडस्ट्री के साथी काफी दुखी हैं। विकास अपने पीछे अपनी पत्नी और नन्हे जुड़वा बच्चों को छोड़ गए हैं। इस कठिन घड़ी में उनके परिवार को ढाढस और समर्थन मिले, यही हमारी प्रार्थना है।

साल 2000 के दशक में थे टीवी के सुपरस्टार

विकास सेठी ने साल 2000 के दशक में टीवी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई थी। उन्होंने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कहीं तो होगा', और 'कसौटी जिंदगी की' जैसे मशहूर सीरियल्स में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा। उनके अभिनय की वजह से वे घर-घर में मशहूर हो गए थे और दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना ली थी।

PunjabKesari

आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे 

हाल के वर्षों में, विकास सेठी के करियर में कुछ बदलाव आ गए थे। हालांकि, उनकी मौत से जुड़े विवरणों के मुताबिक, वे अपने परिवार के साथ एक खुशहाल जीवन जी रहे थे। उनके निधन से उनकी बीवी और नन्हे जुड़वा बच्चे बेहद दुखी हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार

फर्स्ट पोस्ट की रिपोर्ट्स के मुताबिक, 8 सितंबर को विकास सेठी की मौत हो गई। टेली चक्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार, विकास की मौत नींद में ही दिल का दौरा पड़ने से हुई। परिवार ने अभी तक आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन यह घटना उनके करीबी लोगों और फैंस के लिए एक बड़ा झटका है।

PunjabKesari

टीवी जगत में शोक की लहर

विकास सेठी के निधन से टीवी इंडस्ट्री ने एक चमकदार सितारे को खो दिया है। उनके कार्य और उनकी यादें हमेशा दर्शकों और उनके परिवार के दिलों में जीवित रहेंगी। इस कठिन समय में उनके परिवार को शांति और संबल मिले, यही हमारी कामना है।  

Related News