शादी में सिर्फ ड्रेसेज और मेकअप ही नहीं बल्कि ज्वेलरी से भी आप अपने लुक में चार-चांद लगा सकती हैं। खासकर मैचिंग आउटफिट्स के साथ अगर ज्वेलरी अच्छी कैरी की जाए तो शादी में आप और भी सुंदर दिख सकती हैं। कई बार ज्वेलरी मैच न होने के कारण भी आपकी सारी लुक फीकी पड़ सकती है। खासकर वेडिंग फंक्शन में अगर आप अपनी लुक को और भी निखारना चाहती हैं तो बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम की ज्वेलरी से इंस्पीरेशन ले सकती हैं। तो चलिए बताते हैं कुछ यूनिक आइडियाज के बारे में...
गोल्ड प्लेटेड कंगन
आप यामी की तरह लहंगे, साड़ी या किसी इंडियन एथनिक आउटफिट्स के साथ गोल्ड के कंगन भी पहन सकते हैं। गोल्ड प्लेटेड कड़े आपके हाथों की सुंदरता में चार-चांद लगा देंगे। इस तरह के हैवी बैंग्लस शादी या किसी भी तरह की पार्टी में ट्राई कर सकते हैं।
कश्मीरी डिजाइन इयररिंग्स
आप यामी की तरह यह कश्मीरी इयररिंग्स भी किसी फंक्शन में कैरी कर सकते हैं। इसके साथ एक्ट्रेस ने सिंपल नेकलेस कैरी किया है जो उनकी लुक को और भी निखार रहा है। इस तरह की ज्वेलरी आप किसी भी फंक्शन में कैरी कर सकते हैं। साथ में पहनी हुई गोल्डन चुड़ियां यामी के लुक को चार-चांद लगा रही हैं।
पर्ल नेकलेस
पर्ल ऑल दा टाइम बेस्ट लुक है। पर्ल आप किसी भी तरह ड्रेस के साथ कैरी कर सकते हैं। यामी ने पर्ल के इयररिंग्स और नेकलेस फॉर्मल सुट के साथ पहना है। आप चाहें तो इसे साड़ी, लहंगे या किसी भी एथनिक आउटफिट के साथ पहन सकते हैं।
ग्रीन स्टोन वर्क ज्वेलरी
आप अगर शादी में कुछ हैवी वियर करना चाहती हैं तो ग्रीन राजस्थानी ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं। कुंदन ग्रीन स्टोन वर्क ज्वेलरी आप रेड ड्रेस या ग्रीन किसी के साथ भी वियर कर सकते हैं।
चोकर और राजस्थानी कड़े
अगर आप किसी पार्टी में सिंपल लुक चाहती हैं तो यामी का फॉर्मल लुक ट्राई कर सकते हैं। सिंपल फॉर्मल सूट के साथ आप चोकर और राजस्थानी कड़े कैरी कर सकते हैं। इस लुक में आपकी खूबसूरती और भी ज्यादा निखर कर आएगी।