आजकल की मॉडर्न दुल्हनें अपने शादी में हर चीज परफेक्ट चाहती हैं। ड्रेसेज से लेकर आउटफिट, फूटवियर्स से लेकर वेडिंग एक्सेसेरजी में कोई कमी नहीं रखाना चाहती। शादी में आप अगर महंगे और डिजाइनर आउटफिट के साथ सिंपल पर्स कैरी करेंगी तो आपकी सारी लुक एकदम फिकी पड़ जाएगी। आपको आज कुछ ऐसे पर्स के डिजाइन्स बताएंगे, जिन्हें आप अपनी शादी में कैरी कर सकती हैं। तो चलिए बताते हैं आपको कुछ आइडियाज के बारे में...
मल्टी कलर पर्स
आप ब्यूटीफुल मल्टीकलर कलच अपनी शादी के किसी भी फंक्शन में कैरी कर सकते हैं। यह मल्टी लेयर्ड पर्स आप अपनी किसी भी आउटफिट के साथ मैच कर सकती हैं। अगर आप अपनी शादी वाले दिन इसे कैरी कर सकती हैं तो यह आपके लुक को और भी शानदार बना देगा।
वेलवेट क्लच
आप खूबसूरत वेलवेट फैब्रिक के साथ बना हुआ पर्स अपनी शादी में कैरी कर सकती हैं। क्रिस्टल और स्टोन्स के साथ सजा हुआ यह नेवी ब्लू क्लच आपके आउटफिट के साथ एकदम परफेक्ट रहेगा। रेड, पिंक और गोल्डन से हटकर इस बार शादी में आप इस तरह का लेटेस्ट क्लच शादी में कैरी कर सकती हैं।
एम्बेलेशिड पर्स
यह पर्स हाई क्वालिटी मेटेरियल के साथ बनाया जाता है। इसमें मेटल फ्रेम, सिल्क लाइनिंग और लगा हुआ क्रिस्टल आपको एक क्वीन वाली फीलिंग देगा। आप इस यूनिक और सुंदर से पर्स को अपने स्पेशल डे पर कैर कर सकती हैं।
पोटली पर्स
आप पोटली बैग भी शादी में कैरी कर सकती हैं। इसका कलर अपने स्पेशल डे के साथ मैच कर सकती हैं। अगर आप एकजैसा कलर नहीं रखना चाहती तो उसमें कुछ कॉन्ट्रास्ट भी कैरी कर सकती हैं। पोटली पर्स भी आजकल ट्रेंड में है। इस ट्रेंडी पर्स के साथ आप शादी में और भी शानदार दिख सकती हैं।
स्पार्कलिंग स्लिंग हैंडबैग
स्पार्कल पर्स भी आप शादी में कैरी कर सकती हैं। इसकी चमक आपको दूर-दूर तक दिखाई देगी। रिसेपशन या फिर कोई पार्टी के लिए भी आप इस पर्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आप चाहें तो इसका कलर अपनी आउटफिट के साथ भी मैच कर सकती हैं।
सिल्वर एम्ब्रॉयडर्ड क्लच
रेड , गोल्ड, पिंक को छोड़कर आप शादी में इस बार सिल्वर भी ट्राई कर सकती हैं। सिल्वर एम्ब्रॉयडर्ड से बना यह पर्स आपके लुक को एकदम खास बना देगा। शादी में आए सारे मेहमान आपके यूनिक पर्स को ही देखते रह जाएंगे। आप इसे अपनी शादी के दिन कैरी कर सकती हैं।