22 DECSUNDAY2024 9:01:37 PM
Nari

घर पर बनाएं Green Tea से हर्बल शैंपू, बाल बनेंगे सिल्की और शाइनी

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 18 Feb, 2023 07:01 PM
घर पर बनाएं  Green Tea से हर्बल शैंपू, बाल बनेंगे सिल्की और शाइनी

बालों की सही देखभाल के लिए हेयर वॉश काफी जरुरी होता है। आजकल मार्केट में कई तरह के शैंपू मिलते हैं। इन शैंपू में केमिकल की मात्री ज्यादा होती है। ऐसे में जरुरी है कि आप बालों की सही देखभाल के लिए हर्बल शैंपू का इस्तेमाल करें। हर्बल शैंपू को आप घर पर बहुत आसानी से बना सकती हैं। आज हम आपको ग्रीन टी के हर्बल शैंपू के बारे में बताने जा रहे हैं। ग्रीन टी न सिर्फ सेहत बल्कि स्किन और बालों के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है। आइए जानते हैं इस खास शैंपू को कैसे तैयार किया जा सकता है...

शैंपू कैसे करें तैयार

सामग्री

ग्रीन टी की पत्तियां
पिपरमिंट ऑयल
नींबू का रास
नारियल तेल
शहद 
एप्पल साइडर विनेगर

PunjabKesari

ग्रीन टी शैंपू बनाने का तरीका

सबसे पहले ग्रीन टी की पत्तियों को सुखाकर पाउडर बना लें। ग्रीन टी पाउडर में एक चम्मच एप्पल साइडर विनेगर मिलाएं। ग्रीन टी और एप्पल साइडर विनेगर मिश्रण में नींबू का रस, नारियल तेल और शहद मिक्स कर लें।

ग्रीन टी शैंपू के फायदे

ग्रीन टी में एंटी ऑक्सीडेंट्स, विटामिन बी, विटामिन सी, एमिनो एसिडऔर जिंक जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो बालों की ग्रोथ के लिए अच्छे माने जाते हैं। ग्रीन टी का इस्तेमाल करने से बालों से डैंड्रफ की समस्या दूर हो जाती है। ग्रीन टी शैंपू की बालों में मसाज करने से सर्कुलेशन अच्छा रहता है जिससे बाल घने और मजबूत होते हैं।
 

Related News