गणेश चतुर्थी का त्योहार पूरे देश में काफी धूम- धाम से मनाया जा रहा है। 10 दिन के इस त्योहार में हर दिन बप्पा को बहुत सारे फूल चढ़ाकर पूजा करते हैं। भगवान को चढ़ाए हुए फूलों को लोग फेंकने में हिचकिचाते हैं। वहीं 10 दिन तक बप्पा को चढ़ाए हुए फूलों का क्या करें, इसके बारे में बहुत सोचते हैं लोग तो चलिए हम बताते हैं आपको। आप सुखे फूलों से सुगंधित अगरबत्ती बना सकते हैं। आइए आपको बताते हैं इसकी विधि....
आवश्यक सामग्री
सूखे फूल
पलती लकड़ी के स्टिक
एक पाउडर बनाने वाली मशीन
विधि
- सबसे पहले आप अब उपयोग में ना आने वाले फूलों को एकत्रित कर लें, आप मंदिरो में चढ़ाए गए फूलों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- फूलों में जैविक घोल (organic solution) का छिड़काव कर लें जिससे इसमे हानिकारक किटों को हटाने में मदद मिलती है।
- जिसके बाद अब एकत्रित फूलों को छांटकर उसमें से खराब फूल व धागों को हटा दें।
- अब छने हुए फूलों में से पत्तियों को निकालकर धूप में सूखा लें.
-अब आप सूखे फूल की कलियों को मशीन में डाल लें, जिससे पिसकर वह पाउडर में परिवर्तित हो जाएगा।
-अब एक लकड़ी की पलती स्टिक को बने माल में रोल कर उसे अगरबत्ती का आकार दे दें, जिसके बाद आपकी अगरबत्ती बनकर तैयार हो जाएगी।
-अब अगरबत्ती की बिक्री के लिए सबसे महत्वपूर्ण है आपकी पैकेजिंग, जिसके आधार पर ही आपके उत्पाद की बिक्री निर्भार रहती है।आप आकर्शित तथा, डिजाइनदार पैकेट बना सकते है। इसके पश्चात आप पैकेजिंग के लिए 10-10 अगरबत्ती बंडल बना ले जिसके बाद इसे बाजार में बेचा जा सकता है।