लौंग एक ऐसा मसाला है जिसका इस्तेमाल सब्जियों से लेकर चाय तक में किया जाता है। ऐसे में कुछ लोग अपने घर में खत्म होने ही नहीं देते। यहां कुछ लोग इसे बाजार से खरीदते हैं वहीं कुछ इसे अपने घर में उगाते हैं। ऐसे में यदि आप भी लौंग को पौधा अपने घर में उगाने की सोच रहे हैं तो आज आपको कुछ ऐसे टिप्स बताते हैं। घर में लौंग की खेती करना बहुत आसान है। इसके लिए बस आपको कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा। आइए जानते हैं।
कलम या फिर बीज से उगाएं
लौंग के पौधे को आप घर में कलम या फिर बीज दोनों के जरिए ही उगा सकते हैं। बीज से पौधा उगने में एक साल तक का समय लगता है ऐसे में आप पौधे को कलम के जरिए ही लगाएं।
गमले में भरे गोबर की खाद
कलम के जरिए पौधा उगाने के लिए पहले एक गमला लें। फिर इसमें गोबर की खाद भर दें। इसके बाद लगभग 2 घंटे कलम को पानी में भिगोने के लिए गमले में डाल दें।
हल्की धूप के पास रखें
कलम को पौधे में लगाने के बाद इसे हल्की सी धूप लगाने के लिए एक जगह पर रख दें और फिर इसे नियमित तौर पर हल्का पानी देते रहें।
समय-समय पर डालें गोबर की खाद
अब इसके बाद समय-समय पर मिट्टी को खुरेद कर गमले में गोबर की खाद डालते रहें। नियमित पौधे में पानी और खाद देने से पौधा कुछ दिनों में फूल उगने लगेगा।