मस्कारा आपकी आंखों की खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देता है। इससे आपकी पलकें घनी और लंबी लगने लगती है। मस्कारा पलकों को प्रॉपर शेप देकर उन्हें घना और खूबसूरत बनाता है। अगर आप अच्छी क्वालिटी के मस्कारे को सही तरीके से अप्लाई करेंगी तो आपकी खूबसूरती पर चांद चांद लग जाएगा। यहां हम आपको मस्कारे से जुड़ी कुछ बातें बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आपकी आंखों को नुकसान नहीं पहुंचेगा....
मस्कारा ऐसे करें अप्लाई
ब्यूटी एक्सपर्ट्स का कहना है जो महिलाएं रोजाना वॉटरप्रूफ रोजाना मस्कारा लगाती है, इससे उनकी आंखों और पलकों को नुकसान हो सकता है। उनका कहना है कि घनी और लंबी पलकों के लिए क्लियर और ट्रांसपेरेंट मस्कारे का इस्तेमाल करें। इससे पलकों की अच्छी शेप बनती हैं। वहीं अगर आपको मस्कारा लगाने से स्किन या आंखों पर एलर्जी होती हैं तो आप मस्कारा लगाने से बचें। इसके लिए आप स्किन स्पेशलिस्ट या ब्यूटी एक्सपर्ट से सलाह ले सकती हैं।
मस्कारा खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान
बाजार में वैसे तो कई सारे फॉर्म्स में मस्कारा मिलता है जैसे लिक्विड और पेंसिल लेकिन अगर लिक्विड फॉर्म में ले रही हैं तो खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि वो सूखा हुआ ना हो, क्योंकि कई बार दुकानों पर पुराना स्टॉक रहता है, जिसे पलकों पर लगाया नहीं जा सकता है। वहीं मस्कारा खरीदते समय उसकी पैकिंग पर पढ़ लें कि उसमें फॉर्मलडिहाइड या किसी अन्य हानिकारक केमिकल का यूज तो नहीं किया गया है। इस तरह के मस्कारे आपके पालकों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसके अलावा मशकारे की एक्सपायरी डेट भी जरुर चेक कर लें। कई बार आप सस्ते और सेल के चक्कर में एक्सपायरी डेट का मस्कारा खरीद लेती हैं, जो आपकी आंखों और पालकों को नुकसान पहुंचा सकता है।
ना करें मस्कारा लगाते हुए ये गलतियां
- मस्कारे के ब्रश को बार- बार बॉटल के अंदर बाहर नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से इसके बॉटल में हवा भर सकती है और मस्कारा ड्राई होकर खराब हो सकता है।
- मस्कारे हर 5 से 6 महीने में बदलते रहें। इसे लंबे समय तक अपने पास न रखें।
- अगर आपका स्किन का रंग ब्राइट है, तो आप ब्लैक की बजाय डार्क ब्राउन मस्कारे का इस्तेमाल करें। यह आप पर ज्यादा अच्छा लगेगा।