आंखों के नीचे पड़े काले घेरे चेहरे की सुंदरता को बिगाड़ने का काम करते है। अगर आप भी डार्क सर्कल से परेशान है तो इससे राहत पाने के लिए घरेलू नुस्खों को अपना सकते है। सिर्फ 2 चीजों से बने पैक को आंखों के नीचे लगाने से जल्दी ही इससे राहत मिलेगी। तो चलिए जानते है इस आसान से पैक को बनाने का तरीका...
सामग्री
आलमंड ऑयल- 7-8 बूंदें
शहद- 1 टेबलस्पून
विधि
. एक कटोरी में दोनों चीजों को अच्छे से मिलाकर पेस्ट तैयार करें।
. अब गुलाब जल से अपने चेहरे का मेकअप साफ करें।
. इस पैक को आंखों के आसपास लगाएं।
. आप चाहे तो इसे पूरे चेहरे पर भी लगा सकते है।
. इसे 30-40 मिनट तक लगा रहन दें।
. शहद होने के कारण यह थोड़ा चिपचिपा महसूस हो सकता है।
. तय समय के बाद चेहरे को ताजे पानी से धो लें।
ध्यान रखें जल्दी और अच्छा रिजल्ट पाने के लिए इस पैक को लगभग 1 महीने तक रोजाना लगाएं।
इसके साथ स्किन की बाहरी सुंदरता के साथ उसे अंदर से रिपेयर करने की भी जरुरत होती है। जैसे कि...
. इसके लिए रोजाना सोने से पहले गर्म दूध में 5-6 बूंदे आलमंड ऑयल की मिक्स कर पीएं। इसे पीने से अच्छी नींद आने में मदद मिलती है। इसके साथ ही स्किन क्लीन, क्लीयर और नैचुरली ग्लो करने में मदद मिलती है। अच्छा और इफेक्टिव रिजल्ट पाने के लिए इसका 1 महीने तक लगातार सेवन करें।
. तनाव को कम कर रोजाना 7-8 घंटों की नींद लें।
. अंडा, प्यास, हरी सब्जियों और फलों का सेवन करें।
लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP