23 APRTUESDAY2024 3:25:06 PM
Nari

कैंसर को बढ़ने से रोकने में मददगार है यह नया इलाज!

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 03 Sep, 2018 12:09 PM
कैंसर को बढ़ने से रोकने में मददगार है यह नया इलाज!

वैज्ञानिकों ने कैंसर से गंभीर रूप से जूझ रहे एक शख्स के इलाज के लए पहली बार कृत्रिम बुद्धिमता (ए.आई) का इस्तेमाल सफलतापूर्वक किया और इससे बीमारी को बढ़ने से पूरी तरह रोक दिया।

PunjabKesari

शोधकर्ताओं के दल ने स्थायी प्रतिक्रिया वाले नतीजे हासिल करने के लिए हर दवा की बिल्कुल सटीक मात्रा की पहचान के लिए सफलापूर्वक क्यूरेट-ए आई. नाम की कृत्रिम बुद्धिमता प्रणाली का इस्तेमाल किया जिससे मरीज पूरी तरह सामान्य और सक्रिय जीवनशैली को फिर से शुरू करने में सक्षम हो सका।  मैटास्टैटिक कैस्ट्रेशन रेसिस्टैंट प्रोस्टेट कैंसर (एम.सी.आर.पी.सी) के एक मरीज को जैड.ई.एन- 3694 और एंडालुटामाइट नाम की दवा के साथ कुछ दूसरी नई दवाएं मिलाकर दी गई। जैड.ई.एन- 3694 अभी प्रायोगिक औषधि है।

PunjabKesari

नैशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिगांपुर के डीन हो ने कहा कि कैंसर के इलाज में डायनामिक डोजिंग का आमतौर पर इस्तेमाल नहीं होता है। वास्तव में, कैंसर में दवाओं की खुराक में बदलाव आमतौर पर विषाक्तता को घटने के लिए क्या जाता है।

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News