23 DECMONDAY2024 12:02:59 AM
Nari

ये है कार्पेट को साफ करने का सही तरीका, चमक जाएगा नए जैसा

  • Edited By Manpreet Kaur,
  • Updated: 01 Jun, 2024 05:21 PM
ये है कार्पेट को साफ करने का सही तरीका, चमक जाएगा नए जैसा

नारी डेस्क: महिलाएं घर की हर एक चीज की वैसे तो अच्छे से सफाई करती हैं लेकिन कई बार उनकी एक शिकायत जरूर रहती है कि घर पे रखा कार्पेट वह जितना मर्जी साफ करने की कोशिश करें ये गंदा ही रहता है। आपको बता दें की कालीन की सफाई बहुत जरुरी होती है क्योंकि इससे घर जितना भी साफ हो गंदा ही लगता है। इसलिए हम आपको आज कुछ खास टिप्स देने जा रहे हैं जिससे आपको कारपेट को साफ करने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी। 

1. ड्राईक्लीन जरूर करवाएं 

कालीन को ज्यादा समय तक चलाने के लिए छह महीने में एक बार ड्राईक्लीन जरूर कराएँ। 

PunjabKesari

2. घर में धो सकती हैं 

अगर कालीन बड़ा है, तो ड्राईक्लीनिंग ही एकमात्र उपाय है। यदि घर में धोया जा सकता है तो वाशिंग मशीन में या किसी की मदद से सॉफ्ट डिटर्जेंट से इसे धो सकती हैं। 

3. कालीन को झाड़ू से करें साफ 

कालीन को झाड़ू से साफ नहीं करें। इससे रोएँ खराब हो सकते हैं। कारपेट ब्रश से ही साफ करें। 

4. धूप जरूर लगवाएं 

महीने में एक बार कालीन बाहर निकाल कर झड़वा लें और धूप जरूर लगाएँ । 

PunjabKesari

5. धूल,मिट्टी से बचाने के प्लास्टिक शीट बिछाएं 

कालीन को लंबे समय तक चलाने एवं धूल,मिट्टी से बचाने के लिए कालीन पर ट्रांसपेरेंट प्लास्टिक शीट बिछा सकती हैं। 

6. कार्पेट को सोल्यूशन से चिपकाएं 

वॉल-टू-वॉल कारपेट लगवाते समय उसे फर्श पर ठीक से बिछाएँ। यदि सोल्यूशन सही तरीके से नहीं लग पाया तो कालीन जगह-जगह से उखड़ जाएगा जिसमें पैर फँस कर गिरने का खतरा रहता है। 

7. वॉल-टू-वॉल कारपेट की सफाई 

वॉल-टू-वॉल कारपेट की सफाई कोने तक करें। अकसर इसके नीचे कीड़े भी लग जाते हैं। 

PunjabKesari

Related News