29 APRMONDAY2024 2:35:48 PM
Nari

फैशन की ये गलतियां आपको दिखा सकती हैं उम्र से बड़ा

  • Updated: 26 Jun, 2017 03:11 PM
फैशन की ये गलतियां आपको दिखा सकती हैं उम्र से बड़ा

पंजाब केसरी (फैशन)- हर कोई फैशन में अप टू डेट रहने के लिए नए-नए ट्रैंड को फॉलो करता है। कई बार खुद को स्टाइलिश दिखाने के चक्कर में हम लोग कुछ ऐसी गलतियां भी कर बैठते हैं, जो हमें उम्र से ज्यादा बड़ा दिखाती हैं। स्टाइल के अलावा फैशन की पूरी समझ होना भी बहुत जरूरी है। कई बार फैशन को लेकर की गई अनदेखी आपकी लुक को खराब कर सकती हैं। 
 

1. स्कर्ट की लैंथ
कुछ औरतें अपनी बॉडी के हिसाब से स्कर्ट न पहन कर ज्यादा टाइट या फिर जरूरत से ज्यादा लैंथ की पहन लेती हैं। जिससे वह उम्र से ज्यादा बड़ी दिखाई देती हैं। स्कर्ट पहनते समय इस बात का ख्याल रखें कि वह आपकी बॉडी फिटिंग के हिसाब से हो। आउटफिट्स पहनते समय मिरर के सामने खड़े होकर जरूर देखें। इससे आपको अंदाजा हो जाएगा कि स्टाइल आपको सूट कर रहा है या नहीं।
 

2. ब्लैक कलर 
फैशन में ब्लैक कलर हमेशा एवरग्रीन रहता है। लोग इसे हर मौके पर पहनना पसंद भी करते हैं लेकिन बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर पड़ने वाले रिंक्कल ब्लैक कलर में ऊभर कर दिखाई देते हैं। आप अगर किसी मौके पर ब्लैक कलर पहन रहीं हैं तो इसके साथ कलरफुल स्कार्फ,स्टेटमेंट नैकलेस पहन लें। इससे कलर का इफैक्ट कम दिखाई देगा। 


3. टाइट जींस 
फैशन के साथ कंफर्ट होना भी बहुत जरूरी है। कुछ औरतें जरूरत से ज्यादा टाइट जींस पहनती हैं,जिससे पैरों की स्किन साफ दिखाई देती हैं। जो आपकी बढ़ती उम्र को ब्यान करती हैं। 
 

5. पुराने फ्रेम
चश्मे का स्टाइल भी फैशन की तरह दिनों-दिन बदलता रहता है। पुराने स्टाइल के फ्रेम को बदलवा कर प्लास्टिक के स्टाइलिश फ्रेम पहनने शुरू करें। आप अपनी पसंद के हिसाब से कलरफुल फ्रेम का लगा सकते हैं। 
 

Related News