22 DECSUNDAY2024 11:33:41 PM
Nari

ये 3 अंबानी लुक्स है वेडिंग के लिए परफेक्ट!

  • Edited By shipra rana,
  • Updated: 22 Feb, 2020 10:43 AM
ये 3 अंबानी लुक्स है वेडिंग के लिए परफेक्ट!

शादी अपनी हो या किसी और की, लड़कियां अपने आपको सवांरने का कोई मौका नहीं छोड़ती। ऐसे में हम आपके लिए भारत के सबसे अमीर घर की बेटियों एवं बहूएं की लेटेस्ट और खूबसूरत वेडिंग लुक्स लाए है। जी हां, श्लोका मेहता और ईशा अंबानी पिरामल के यह लुक बहुत ज्यादा फेमस है। आइए आपको इन लुक्स की एक झलक दिखातें है। 

गुलाब प्रिंट लहंगा (डिज़ाइनर सब्यसाची)

PunjabKesari

PunjabKesari

श्लोका के पास तो वैसे बहुत सारी खूबसूरत ड्रेसेज है मगर उनका यह गुलाब प्रिंट लहंगा किसी भी ब्राइड्समैड के लिए बेस्ट चॉइस है। उनकी आउटफिट के साथ मैचिंग ज्वेलरी भी कमाल की है। 


लैवेंडर लहंगा (डिज़ाइनर मसाबा&रिहा)

PunjabKesari

PunjabKesari

मसाबा&रिहा के कलेक्शन काफी यूनिक होते है। मगर यह आउटफिट काफी सिंपल और खूबसूरत है। 

पैस्टल-वेल्वेट चिकनकारी लहंगा (डिज़ाइनर सब्यसाची)

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari
इसके तो नाम से ही इसकी शाही अंदाज का पता चलता है। आपको भी अगर रॉयल और स्टाइलिश दोनों लगना है तो आप यह लहंगा ट्राई कर सकते है। 


 

Related News