30 APRTUESDAY2024 12:08:46 AM
Nari

किसी अजूबे से कम नहीं हैं दुनिया के ये 10 खूबसूरत फाउंटेन

  • Updated: 22 Jan, 2018 03:10 PM
किसी अजूबे से कम नहीं हैं दुनिया के ये 10 खूबसूरत फाउंटेन

संसार में बहुत सारी खूबसूरत जगहें है जिनको देखने के लिए लोग दूर- दूर से आते हैं। कई जगहों की बनावट इतनी सुंदर होती है कि बार- बार यहां आने का मन करता है। आज हम आपको दूनिया के एेसे ही कुछ सुंदर फाउंटेन के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको देखकर आपका मन भी वहां जाने को करेगा। अगर आप भी किन्हीं जाने का प्लान बना रहें हो तो आप इन जगहों पर भी घूमने जा सकते हैं।

 

1.फाउंटेन ऑफ वेल्थ (सिंगापुर)

PunjabKesari
गिनेस रेकॉर्ड ने इसको दुनिया का सबसे बड़ा फाउंटेन होने खिताब दिया हुआ।फाउंटेन ऑफ वेल्थ ने 1,683 स्क्वायर मीटर का एरिया घेरा हुआ है और इसकी कुल हाइट 13 मीटर यानी की 42 फीट है. इस फाउंटेन मे लोग सिक्के डाल कर अपनी विश मांगते है।


2.फाउंटेन ऑफ बेलाजिओ (लास वेगास)

PunjabKesari
 इस सुंदर फाउंटेन के पानी ककी लहरें को 20 मंजिल बिल्डिंग तक ऊंचा उठ सकते हैं और यह एक बार मे 77,284 लिटर्स पानी हवा मे उछाल सकता है। इन में लगी लाइट्स इसकी खूबसूरती को और बढ़ा देती है।ॉ

 

3.अकानुरा, एफ्टेलिंग (काटशयूवेल, नेदरलंड्स )

PunjabKesari
इसको हिस्टोरिक याद के तौर पे 2012 मे बनाया गया था। इसमें 200 से भी ज़यादा फुब्बारे लगे है और इसमे 900 से भी ज्यादा लाइट्स लगी हुई है जो इसकी खूबसूरती को और भी निखार देती है।

 

4. मूनलाइट रेनबो फाउंटेन (सीओल ,साउथ कोरिया )

PunjabKesari

रोड के नीचे बना यह फाउंटेन बहुत दिखाई देता है।

5.दुबई फाउंटेन (दुबई)

PunjabKesari
इस फाउंटेन में 25 कलर लगे हुए हैं जो इसकी खूबसूरती को और भी बढ़ा देता है।
 

6. मेटामोरफोसिस मिरर फाउंटेन , अमेरिका

PunjabKesari
इसको बनावट व्यक्ति के चेहरे की तरह है। इसको देखकर लगता है जैसी व्यक्ति के मुंह से पानी गिर रहा हो।

 

7. द मॅजिक फाउंटेन ऑफ मोंतजूïसी,स्पेन

PunjabKesari
यह फाउंटेन बहुस ही खूबसूरती से बनाया गया है।

 

8. द बकिंघम मेमोरियल फाउंटेन – शिकागो, इलेनॉइस, USA

PunjabKesari

9. फ्लोटिंग फुकेत फाउंटेन, पेन

PunjabKesari

जैसी आसामान में किसी ने नल खुला छोड़ दिया हो इसको देखकर एेसा लगात है।

 

10. द वोल्केनो फाउंटेन, यूनाइटेड अरब एमिरेट्स 9. फ्लोटिंग फुकेत फाउंटेन, पेन
 

PunjabKesari
यह एेसा लगता है जैसे रंगों से भरा पानी ऊपर की ओर जा रहा हो।

 

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News