26 DECTHURSDAY2024 5:00:28 PM
Nari

ब्राइड्स पर खूब जचेंगे ये ट्रेंडी मांगटीका, दिखेंगी बेहद खूबसूरत

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 17 Apr, 2024 05:23 PM
ब्राइड्स पर खूब जचेंगे ये ट्रेंडी मांगटीका, दिखेंगी बेहद खूबसूरत

हर लड़की अपनी शादी में बेहद खूबसूरत और अलग दिखना चाहती है जिसके लिए वह इस खास दिन के लिए सब कुछ ट्रेंडी स्टाइल को ही फाॅलो करती है। ब्राइडल की खूबसूरता उसके गहनों के बिना अधूरी है। गहनों से और ज्यादा निखरकर आता है और खासतौर पर मांग टीका और माथा पट्टी दुल्हन के पूरे लुक को ही बदल सकती है। यह शादी के लिए अनिवार्य आभूषणों में से है। वैसे तो आपको बहुत डिज़ाइन के मांग टीका और माथा पट्टी बाजार से मिल जाएंगी लेकिन हम आज आपको लेटेस्ट और ट्रेंडींग वाले डिज़ाइन दिखाने जारहे हैं जो आपके इस खास दिन में चार चांद लगा देंगे।

PunjabKesari

बोरला मांग टीका

ये मांग टिका इन दिनों बॉलीवुड में काफी प्रचलित है। जोधा अकबर में ऐश्वर्या राय हो या पद्मावत में दीपिका पादुकोण या फिर पृथ्वीराज में मानुषी छिल्लर इन सभी एक्ट्रेस ने ये बोरला टिकापहना जिसके कारण ये दुल्हन के बीच काफी ट्रेंडिंग हो गया है।मांग टीका का यह डिज़ाइन मुख्य रूप से हरियाणा और राजस्थान की एक कथन शैली को दिखाता है, जिसका उपयोग प्राचीन काल में रानियों द्वारा भी किया जाता था। इसमें मोतियों और कीमती पत्थरों से जड़ी एक खूबसूरत डिज़ाइन होती है, जो आपको एक रॉयल दुल्हन का परफेक्ट लुक दे सकती है।

PunjabKesari

मल्टी लेयर मांग टीका

ये मांग टीका भी दुल्हन की ट्रेंडिंग जूलरी में शामिल है। आज कल ज्यादातर लड़कियों अपने ख़ास दिन पर इस टीके को वियर करती है क्योंकि ये आपको एक एलिगेंट लुक देगा साथ ही जिनका माथा थोड़ा बड़ा है उनको भी कवरेज देता है।यदि आप अधिक एलीगेंट लुक पाना चाहती हैं, तो आप एक मल्टी लेयर का मंगा टीका चुन सकती हैं। ये मांग टीका पूरी तरह से आपके सिर और बालों को कवर कर सकता है। आप खूबसूरत दुल्हन का लुक पाने के लिए कुंदन वर्क या मोती वाला मांग टीका पहन सकती हैं।

PunjabKesari

साइड टीका

इस डिज़ाइन के मांग टीके में एक केंद्र में स्थित टीका होता है, जबकि कई परतें किनारे पर स्थित होती हैं, जो आपके हेयर स्टाइल के साथ आपको साइड से खूबसूरत लुक देता है।

PunjabKesari

ओवरसाइज्ड मांग टीका

ये मांग टीका आप शादी के अलावा अपने संगीत, मेहंदी या सगाई के मौके पर भी पहन सकती है। ये मांग टीका इन दिनों ट्रेंड में है साथ ही ये आपको बहुत ही आकर्षक लुक देता है।यदि आप एक प्रभावशाली दुल्हन का लुक चाहती हैं, तो एक गोल या अंडाकार आकार में ओवरसाइज़्ड मांगटीका लगा सकती हैं। यह मांग टीका स्टोन्स, क्रिस्टल और मोतियों से मिलकर बना होता है और दुल्हन को परफेक्ट लुक देता है।

Related News