23 DECMONDAY2024 1:46:48 PM
Nari

कैंसर ने छीनी Pokémon स्टार राचेल लिलिस की जिंदगी,  मिस्टी और जेसी को आवाज देकर छाई दुनिया में

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 13 Aug, 2024 11:15 AM
कैंसर ने छीनी Pokémon स्टार राचेल लिलिस की जिंदगी,  मिस्टी और जेसी को आवाज देकर छाई दुनिया में

प्रसिद्ध वॉयस स्टार रेचल लिलिस अब इस दुनिया में नहीं रही है। वह पोकेमॉन  में मिस्टी और जेसी के रूप में अपनी भूमिकाओं के लिए जानी जाती थी। स्तन कैंसर से एक साहसी लड़ाई के बाद  46 वर्ष की उम्र में लिलिस का निधन हो गया। एनीमे और वीडियो गेम की दुनिया में लिलिस के योगदान ने एक अमिट छाप छोड़ी है। 


लिलिस के निधन की खबर उनकी सह-कलाकार वेरोनिका टेलर ने साझा की, जिन्होंने पोकेमॉन सीरीज़ में ऐश केचम की आवाज़ दी थी। टेलर ने अपना दुख व्यक्त करने और लिलिस के जीवन और काम को याद करते हुए अपने पोस्ट में लिखा-  'हम सभी राचेल लिलिस को उनके शानदार किरदारों के लिए जानते हैं। उन्होंने हमारी शनिवार की सुबहों और स्कूल के पहले/बाद के समय को अपनी सुंदर आवाज, बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और अनूठे अभिनय कौशल से संवारा है'।


टेलर ने आगे लिखा-  'मैं बहुत भारी मन से ये खबर साझा कर रहा हूं कि शनिवार शाम 10 अगस्त, 2024 को रेचल लिलिस का निधन हो गया'. वहीं, राचेल के निधन की खबर से पूरी इंडस्ट्री को शोक की लहर है। राचेल लिलिस ने 90 के दशक में वाइस ओवर आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की  और जल्दी ही एनीमेशन की दुनिया का एक बड़ा चेहरा बन गई थी। 

PunjabKesari
टेलर ने बीमारी के दौरान मिले समर्थन के लिए लिलिस के आभार को उजागर करते हुए लिखा-   "कैंसर से जूझते समय रेचल को जो उदार प्यार और समर्थन मिला, उसके लिए वह बहुत आभारी थी। इसने वास्तव में सकारात्मक बदलाव किया। उसका परिवार भी आपको धन्यवाद देना चाहता है क्योंकि वे इस समय निजी तौर पर शोक मना रहे हैं। " राचेल लिलिस ने जेसी नाम के कुख्यात टीम रॉकेट सदस्य के किरदार को भी अपनी आवाज से जिंदा बना दिया था। 

Related News