11 JANSATURDAY2025 6:43:50 PM
Nari

खूब वायरल हो रही है Ahmedabad की कढ़ी वाली पानीपुरी! यूजर्स बोले- 'गोबर फ्लेवर भी ला दो'

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 13 Jul, 2023 06:07 PM
खूब वायरल हो रही है Ahmedabad की कढ़ी वाली पानीपुरी! यूजर्स बोले- 'गोबर फ्लेवर भी ला दो'

पानीपुरी या गोलगप्पा, खाने में किसे पसंद नहीं हैं। इस चटपटा street food किसी के भी मुंह में पानी ला दे। खासकर तीखी पानीपुरी खाने के शौकीन तो भारत में बहुत ही मिल जाएंगे, लेकिन क्या आपको पता है अब गोलगप्पे अलग-अलग तरीके के मिलते हैं।चॉकलेट आइसक्रीम से लेकर पिज्जा तक के फ्लेवर वाले पानीपुरी लोगों को काफी पसंद आया। हालांकि अब कुछ ऐसा इस पानीपुरी के साथ ऐसा प्रयोग हुआ है जो लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आया। हम बात कर रहे हैं पानीपुरी जो की कढ़ी डालकर सर्व की जा रही है...

PunjabKesari

आपको बता दें कि पानी पुरी के साथ प्रयोग करने का यह ट्रेंड सिर्फ स्ट्रीट फूड स्टॉलों में ही नहीं बल्कि हाई-एंड रेस्तरां में भी वायरल हैं। हालांकि अहमदाबाद में हाल ही में हुए एक आविष्कार ने इंटरनेट पर काफी हलचल मचा दी है। कढ़ी वाली पानी पुरी या कढ़ीपुरी वले एक वीडियो को खाने के शौकीनों के बीच मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। पॉपुलर इंस्टाग्राम के ब्लॉगर @foodiepopcorn ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया जिसमें तली हुई बूंदी से भरे गोलगप्पे दिखाए गए हैं। इसे पारंपरिक रूप से मीठी और तीखी कढ़ी की तरह इस्तेमाल किया जाता है। ब्लॉगर ने कैप्शन में लिखा है- 'क्या आप इसका स्वाद लेना चाहेंगे'? 

वीडियो देखने के बाद लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया  

एक यूजर ने लिखा - 'पानीपुरी को बक्श देना चाहिए यार।' वहीं एक अन्य ने कहा- 'justice फॉर पानीपुरी।'

PunjabKesari

वहीं एक अन्य यूजर का गुस्सा फूटा- 'गोबर फ्लेवर भी ला दो'।

PunjabKesari

 

Related News