28 DECSATURDAY2024 6:55:51 AM
Nari

Sankashti Chaturthi व्रत रखने वालों के दुख हर लेते हैं भोलेनाथ, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 05 Jul, 2023 06:48 PM
Sankashti Chaturthi व्रत रखने वालों के दुख हर लेते हैं भोलेनाथ, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

सावन के पावन महीने सिर्फ भोलेनाथ भक्ति नहीं होती बल्कि और भी कई सारे और भी व्रत आते हैं। इन्हीं में से है सावन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि में मनाया जाने वाला संकष्टी चतुर्थी व्रत। हिंदू धर्म में संकष्टी चतुर्थी का अपना अलग महत्व है, ये दिन भगवान श्रीगणेश को बहुत प्रिय है। भगवान गणेश शिव जी के पुत्र है और इसी के लिए सावन में पड़ने वाले संकष्टी चतुर्थी को शुभ माना जाता है.....

PunjabKesari

संकष्टी चतुर्थी तिथि और शुभ मुहूर्त

बता दें इस साल सावन महीने की संकष्टी चतुर्थी 6 जुलाई को मनाई जाएगाी। इसका शुभ मुहूर्त सुबह 6.31 बजे से शुरु होकर अगले दिन यानी 7 जुलाई को 3.13 बजे तक रहेगा।

ये है पूजा की विधि

जो भी भक्त संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखते हैं, उनके सारे कष्ट खुद भोलेनाथ हर लेते हैं। इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें। इसके बाद बिना कुछ खाए-पिए भगवान गणेश के सामाने हाथ जोड़कर व्रत की शपथ लें। पूजा करने के लिए एक लकड़ी की चौकी रखें। उस पर साफ पीला कपड़ा बिछाएं और लंबोदन की मूर्ति रखें। प्रसाद, दूर्बा और दीपक जलाकर पूजा करें। रात को चंद्रमा दिखाई देने पर अर्घ्य देना न भूलें।

PunjabKesari


नोट- इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। 

Related News