30 APRTUESDAY2024 3:21:58 AM
Nari

Nail Paint लगाने के बाद चुटकियों में नाखूनों को सूखाएंगी ये 5 ड्राई नेल कोट्स

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 24 Dec, 2022 11:40 AM
Nail Paint लगाने के बाद चुटकियों में नाखूनों को सूखाएंगी ये 5 ड्राई नेल कोट्स

हर किसी को अपने नाखूनों को अलग-अलग रंगों से सजाना अच्छा लगता है। लेकिन नेल पॉलिश को लगा कर उसको सूखाने के लिए घंटो को इंतजार करना पड़ता है और साथ ही ये जल्दी छूट भी जाती है। जब तक नेल पॉलिश पूरी तरह नहीं सूख जाती, तब तक आप अपने हाथों से भी कोई काम भी नहीं हो सकते, क्योंकि ऐसे में नेलपेंट खराब होने का डर बना रहता है।आपका समय खराब ना हो, इसलिए आपको बताएंगे ऐसी 5 सूखी नेल पॉलिश के बारे में जिससे ना सिर्फ आपकी नेल पेंट जल्दी सुख जाएगी बल्कि काफी लंबे वक्त तक आपके नाखूनों में टिकेगी भी। 

1. सेचे वाइट ड्राई फास्ट टॉप नेल कोट

सेचे वाइट ड्राई फास्ट टॉप नेल कोट एक कलर लेस नेल पेंट कोट है जो कि आपके नाखूनों के नेल पेंट को काफी लंबे समय तक खराब नहीं होने देता। ये कलर लेस पॉलिश आपके नाखूनों को चमक भी देती है जिससे वो बहुत आकर्षक लगते है। आप इस पॉलिश से घर पर ही मेनिक्योर भी कर सकते हैं।

PunjabKesari

फायदे

1. वेगन
2. स्किन सेफ
3. जनवरों पर नहीं हुआ इसका इस्तेमाल
4. इसमें कोई भी शरीर को नुकसान पहुंचाने वाली सामग्री नहीं है

नुकसान

1. महक बहुत तेज है

2. सैली हैंनसेन इंस्टा-ड्राई एंटी-चिप टॉप कोट

ये एक किलयर नेल कोट है जिसमें है नेल पॉलिश को जल्द सूखाने का फॉमूला। इसको लगाने के बाद हफ्तों तक नेल पेंट का कलर फीका नहीं पड़ेगा, साथ ही उनको मिलेगी शानदार चमक। इसकी एक कोट लगाने के बाद आपको फर्क महसूस होगा। 

PunjabKesari

फायदे

1. इस्तेमाल करने में आसान।
2. स्किन फ्रेंडली।
3. लंबे समय तक टिकी रहती है।

नुकसान

1. अल्कोहल की तेज महक

3. ओपीआई रैपिड्री नेल पॉलिश ड्रायर

ये एक नेल पेंट ना हो के नेल स्प्रे है, जिससे आपकी नेल पॉलिश चुटकियों में सूख जाती है। अगर आपको चमकदार और आकर्षक नेल्स चाहिए तो आपको इसे एक बार जरुर ट्राई करना चाहिए। इस स्प्रे में है जोजोबा ऑयल और विटामिन ई जो आपके चमकदार नाखून तो देता ही है साथ ही आपके नाखूनों को पोषण भी देता है, जिससे वो हेल्दी रहते है।

PunjabKesari

फायदे

1. यूज करने में आसान
2. स्किन फ्रेंडली
3. लंबे समय तक टिकने वाला
4. बेहतरीन खुशबू

नुकसान

1. सप्रे करने के नेल पेंट का टेक्सचर नहीं होगा चिकना ।

4. पोशे सुपर फास्ट ड्राइंग टॉप कोट

अगर आपको पार्टी में जाने कि जल्दी हो तो आपको पोशे सुपर फास्ट ड्राइंग टॉप कोट जरुर ट्राई करना चाहिए। ये ना सिर्फ आपके नेल पेंट को चुटकियों में सुखाता है बल्कि उनको कई गुणा आकर्षक भी बना देता है। ये पॉलिश आपकी नाखूनों के आसपास एक प्रोटेक्टिव लेयर बना देती है।

PunjabKesari

फायदे

1. सस्ते दाम में उपल्बध
2.जानवरों पर नहीं हुआ इसका इस्तेमाल
3.आपके नाखूनों को देता है मेनिक्योर जैसा इफेक्ट

नुकसान

1. इसको लगाने के बाद आपको नाखूनों पर होगा भर महसूस

5. एस्सी एक्सप्रेसी क्विक-ड्राई नेल पॉलिश

अगर आप कुछ शिमरी कलर्स में चाहती हैं तो आपको एस्सी एक्सप्रेसी क्विक-ड्राई नेल पॉलिश ट्राई करनी चाहिए। इसकी एक कोट लगाने के बाद चुटकियों में आपकी नेल पेंट सुखेगी और आपको हफ्तों तक नई नेल पेंट लगाने की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। आप एस्सी एक्सप्रेसी क्विक-ड्राई नेल पॉलिश में कई सारे शेड्स ट्राई कर सकती हैं।

PunjabKesari

फायदे

1. वेगन
2. जानवरों पर नहीं हुआ इसका इस्तेमाल
3. थिक फॉमूला

नुकसान

1. इसमें कुछ स्किन को नुकसान पहुंचाने वाले केमिकल हो सकते हैं।

Related News