22 DECSUNDAY2024 6:41:18 PM
Nari

Decor Trend: टेरेस को सजाने के 10 यूनिक आइडियाज

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 18 May, 2021 01:31 PM
Decor Trend: टेरेस को सजाने के 10 यूनिक आइडियाज

छत यानि टेरिस, घर को वो खास हिस्सा है जहां लोग गर्मियों में शाम की हवा और सर्दियों में दोपहर की धूप का मजा लेते हैं। गर्मियों में घर की छत पर सुबह-शाम बैठकर ताजी हवा लेने का अपना अलग ही मजा है। ऐसे में क्यों न घर की छत को खूबसूरत तरीके से सजाया जाए। यहां हम आपको टेरेस को सजाने के कुछ यूनिक आइडियाज लेंगे, जो आपके काम आ सकते हैं।

PunjabKesari

छत पर बना गार्डन ना सिर्फ डैकोरेटिव लगता है बल्कि इससे घर ठंडा भी रहता है।

PunjabKesari

आजकल लोगों में वुडन टेरिस का क्रेज भी खूब देखने को मिल रहा है।

PunjabKesari

घर में वुडन टेरिस बनवाने के साथ-साथ आप छोटा-सा वॉटरफॉल भी बनवा सकते हैं।

PunjabKesari

आप चाहे तो टेरेस एरिया पर बैठक भी बना सकते हैं।

PunjabKesari

लाइट्स से दें टेरेस को डिफरेंट लुक

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

Related News