02 DECMONDAY2024 1:53:08 PM
Nari

इस Teachers Day पर खुद बनाएं चॉकलेट केक

  • Edited By neetu,
  • Updated: 03 Sep, 2021 12:52 PM
इस Teachers Day पर खुद बनाएं चॉकलेट केक

हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस खास मौके पर स्टूडैंस अपने टीचर्स को गिफ्ट्स देकर उनका धन्यवाद करते हैं। ऐसे में आप चाहे तो इस अवसर पर अपने शिक्षक के लिए घर पर चॉकलेट केक बना सकती है। चलिए आज हम आपको चॉकलेट केक बनाने की रेसिपी बताते हैं...

सामग्री

मैदा- 1 कप
पीसी हुई चीनी- 1 कप
कोको पाउडर- 1/2 कप
बेकिंग पाउडर- 1 छोटा चम्मच
बेकिंग सोडा- 1 छोटा चम्मच
नमक- 1/2 छोटा चम्मच
कॉफी पाउडर- 1 छोटा चम्मच
तेल/मक्खन- 1/2 कप
गर्म पानी- 1/2 कप
ठंडा दूध- 1/2 कप
वनीला एसेंस- 1 बड़ा चम्मच
अंडा- 1 (फेंटा हुआ)

PunjabKesari

वि​धि

. सबसे पहले ओवन को 180 डिग्री सेल्सियस पर प्रीहिट करें।
. बेकिंग टिन को तेल लगाकर चिकना करें।
. अब एक बाउल में मैदा, चीनी, कोको पाउडर, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा और कॉफी पाउडर मिलाएं।
. अलग बाउल में तेल, गर्म पानी मिलाएं।
. मिश्रण को हल्का ठंडा होने पर इसमें अंडा डालें।
. अब एक बड़े बाउल में दोनों मिश्रण को मिलाकर बेकिंग टिन में भरें।
. इसे 35-40 मिनट तक 180 ओवन में बेक करें।
. इसमें टूथपिक लगाकर चेक करें अगर यह ठीक से नहीं पका तो थोड़ी देर और बेक करें।
. तैयार केक को ठंडा करके चॉकलेट के टुकड़ों व चॉकलेट सॉस से गार्निश करके सर्व करें।

 

Related News